अररिया. दिल्ली से आयी क्राइम ब्रांच पुलिस ने नगर थाना पुलिस के सहयोग से हत्यारोपित को गिरफ्तार कर गुरुवार को अपने साथ दिल्ली ले गयी. मिली जानकारी अनुसार उक्त आरोपित पर दिल्ली के कई थानों में हत्या व अन्य कांडों में कई प्राथमिकी दर्ज थी. जिसमें एक महिला सहित अन्य एक आरोपित को हत्या करने व अन्य घटनाओं को अंजाम देकर फरार में दोनों आरोपितों को गत 10 मई को दिल्ली पुलिस नगर थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करके अपने साथ ले गयी थी. जो नगर थाना क्षेत्र अररिया में छिपा हुआ था. इसकी जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि दिल्ली से आधा दर्जन महिला व पुरुष टीम नगर थाना पहुंची. इसके बाद तीसरे आरोपित को भी नगर थाना क्षेत्र के जहांगीर बस्ती से गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्यारोपित अन्य तीसरा व्यक्ति जहांगीर बस्ती निवासी इरसाद पिता खलील उर्फ राजू को नगर थाना पुलिस में शामिल एसआइ निरंजन कुमार, अंकुर व सुभाष कुमार के सहयोग से दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर गुरुवार को अपने साथ ले गयी है. बताया गया कि उक्त सभी आरोपित दिल्ली के साकेत थाना, जामा मस्जिद व अन्य थानों में एक महिला की हत्या, हत्या की घटना को अंजाम देने की कोशिश के बाद मौत नहीं होने पर पीड़ित पर पुनः हमला कर हत्या करने, दिल्ली से भगोड़ा घोषित व वांटेड फरार चल रहे थे. जिसको बुधवार की देर रात्रि नगर थाना पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर व्यवहार न्यायालय में पेशी के बाद कोर्ट रिमांड के बाद अपने साथ दिल्ली ले गयी है. मालूम हो कि पूर्व में दिल्ली स्थित जामा मस्जिद थाना कांड संख्या 113/18 के तहत जहांगीर बस्ती निवासी मो कातिल पिता मो तफ्फजुल व अफसाना उर्फ नर्स पिता मो इरशाद को धारा 302 व 307 में गिरफ्तार कर गत 10 मई को दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गयी थी. इसी कांड संख्या में अन्य एक आरोपित फरार चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है