जामताड़ा. जिला 74 चेतना मंच की ओर से आपातकाल पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिलाध्यक्ष पशुपति देव ने कहा कि 25 जून 1974 में देश में आपातकाल की घोषणा कर दी गयी. सरकार ने आपातकाल लगाकर प्रजातंत्र का गला घोंटने का काम किया. प्रेस की स्वतंत्रता समाप्त कर दी गयी. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक लगा दी गयी थी. कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण समेत सभी बड़े नेताओं को जेल में बंद कर दिया गया था. सत्ताधारी दल का मन था कि यदि यह आंदोलन सफल हो गया तो हमारी सरकार चली जायेगी. लोकनायक व्यवस्था परिवर्तन के माध्यम से देश की दशा और दिशा में एक नया आयाम स्थापित करना चाहते थे. इस दिशा में बहुत ही सार्थक कदम था, जिसे सरकार समझने में नाकाम रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है