प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुखासन पंचायत के बभनगामा गांव स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में जन जागरूकता सप्ताह के तहत बाढ़ में लोगों की डूबने से होने वाली मौत की रोकथाम की जानकारी दी. जागरूकता कार्यक्रम में प्रखंड, अंचल, स्वास्थ्य विभाग, अरार थाना व एसडीआरएफ के पदाधिकारी उपस्थित थे. जागरूकता अभियान के तहत बाढ़ से बचाव व सुरक्षा से संबंधित नुस्खे बताये गये. आपदा प्रबंधन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से जागरूकता के बल पर मुकाबला किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि बाढ़ आपदा पूर्व की गयी तैयारी व आपदा से बचाव की जानकारी से हम आपदा के प्रभाव को कम कर सकते हैं. बच्चों को नदी, तालाब, तेज पानी के बहाव में स्नान करने से रोकने की जरूरत है. जो व्यक्ति तैरना जानते हो, वह अपनी धोती, साड़ी, रस्सी, लाइफ जैकेट की सहायता से डूबते हुए लोगों को बचा सकते हैं, लेकिन जो व्यक्ति तैरना नहीं जानते हो, वह स्वयं पानी में नहीं जाय और सहायता के लिए आसपास के लोगों को आवाज देकर सहायता मांगें. लोगों को मॉकड्रिल कर बचाव की जानकारी दी. मौके पर अरुण कुमार, मंटू कुमार, अनंत कुमार, सौरभ कुमार, ललटू कुमार, राजू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है