गिट्टी अनलोड के लिए मुजफ्फरपुर से नारायणपुर व सिलौत स्टेशन तक दोपहर 12.15 से 1.45 बजे तक ब्लॉक किया गया था. इस क्रम में सबसे अधिक परेशानी रक्सौल से हावड़ा जाने वाली 13022 मिथिला एक्सप्रेस के यात्रियों को हुई. डाउन लाइन ब्लॉक होने से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मिथिला 48 मिनट तक रुकी रही. दोपहर के 1.43 बजे ट्रेन प्लेस हो गयी थी और 2.31 बजे आगे के लिए रवाना हुई. ठहरी हुई ट्रेन में गर्मी की वजह से स्लीपर व जनरल कोच में बैठे यात्री उबल गये. तय समय के बाद गाड़ी नहीं खुली तो यात्रियों की बेचैनी बढ़ गयी. टीटीइ से यात्री ट्रेन रुकने की वजह पूछ रहे थे. लेकिन उन्हें स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही थी. दूसरी ओर 15028 मौर्या एक्सप्रेस भी बीस मिनट के करीब जंक्शन पर रुकी रही. कई ट्रेनें डेढ़ घंटे के ब्लॉक से प्रभावित हुईं.
क्लोन के लिए 4 घंटे करना पड़ा इंतजारबरौनी से नयी दिल्ली तक चलने वाली 02563 क्लोन एक्सप्रेस गुरुवार को दो घंटे से अधिक रि-शिड्यूल हो कर चली. ऐसे में 4 घंटे की देरी से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन पहुंची. दिल्ली जाने वाले यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा. जंक्शन पर गर्मी से बेचैन यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों को ट्वीट कर शिकायत की. इंतजार कर रहे यात्री अली अब्बास ने बताया कि गर्मी से प्लेटफाॅर्म पर बच्चे व बुजुर्गों की हालत खराब हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है