वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मौसम में तेजी से हो रहे ऊतार-चढ़ाव के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. महज एक दिन सुहाने मौसम की राहत के बाद ठीक दूसरे दिन भीषण उमस की चपेट में लोग आ गये. बीते 24 घंटे के रिकॉर्ड के तहत करीब छह डिग्री पारा के बढ़ने से गर्मी से लोग बेहाल हो गये. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत गुरुवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा. बीते बुधवार को पारा 30 डिग्री के करीब पहुंच गया था. दिन-भर आसमान में काले घने बादलों के साथ ठंडी हवा के चलने से लोगों को बड़ी राहत मिली थी. वहीं देर रात करीब दो बजे शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में बारिश होने से मौसम सामान्य रहा. लेकिन दूसरे दिन सुबह होने के बाद मौसम पूरी तरह से बदल गया. दिन के समय लोगों को कड़ी धूप का सामना करना पड़ा. मौसम के वरीय वैज्ञानिक के अनुसार 30 जून तक उत्तर बिहार के लगभग जिलों में मध्यम से हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है