14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनियारी नदी की नही मुड़ सकी धारा, कुकुरा गांव पर बाढ़ और कटाव का खतरा बरकरार

पहाड़ी नदी मनियारी का तांडव बरसात शुरू होने के साथ ही इस साल भी कई गांवों पर कहर बरपाने की तैयारी में है.

नरकटियागंज. पहाड़ी नदी मनियारी का तांडव बरसात शुरू होने के साथ ही इस साल भी कई गांवों पर कहर बरपाने की तैयारी में है. कुकुरा गांव के समीप नदी की धारा अब तक नहीं मुड़ सकी है. इससे कुकुरा, मनियारी, विक्रमपुर आदि गांवों के लोग सकते और दहशत में है. वहीं मनरेगा द्वारा कराये जा रहे चैनल निर्माण कार्य को लेकर भी ग्रामीणों में आक्रोश है. मनियारी गांव निवासी विनय पांडेय, कुकुरा के संतोष पाठक आदि ने बताया कि 19 जून को डीडीसी आई थीं, उन्हें नक्शा दिखाया गया. नक्शा के अनुसार नदी का पाट करीब 198 फीट है, जबकि चैनल निर्माण महज 30 से 35 फीट किया गया है, वह भी कई जगहों पर अधूरा ही हैं. जबकि बरसात के समय मनियारी नदी विकराल रूप ले लेती है. कुकुरा गांव को कटाव से बचाने के लिए जो कार्य किये जाने थे, वो अब तक नहीं हो सके हैं, नदी अपनी पुरानी जगह ही बह रही है. अगर मूसलाधार बारिश हो तो जो बांध बनाया गया है, वह बह जाएगा. वहीं कुकुरा गांव के समीप जहां से नदी की धार बरसात से पहले मोड़ने का दावा मनरेगा विभाग और प्रशासन द्वारा किया गया वो पूरा होता नहीं दिखता. मंगलवार और बुधवार से रूक रूक कर हो रही बारिश से कार्य ठप है. हालांकि कई ग्रामीणों ने बताया कि कुछ मजदूरों के द्वारा कार्य किया जा रहा है, लेकिन वो भी पिछले चार पांच दिनों से बंद है. 95 लाख की लागत से दस भागों में कराया जाना है कार्य मनरेगा की ओर से नदी की धारा मोड़ने के लिए दस भागों में कार्य कराया जाना है. इसमें करीब डेढ़ किलोमीटर के एरिया में मनरेगा की ओर से करीब 95 लाख रुपये खर्च किये जाने हैं. हरेक भाग पर विभाग की ओर से 9 लाख 49 हजार 531 रुपये खर्च किये जाएंगे. हालांकि कई भागों में अब भी कार्य पूर्ण नहीं है. ग्रामीणों को आशंका है कि अगर मूसलाधार बारिश हुई और नदी में बाढ़ आयी तो सब चैनल बांध बह जाएगा और सरकार का लाखों रुपये पानी में बह जाएगा. कोट.. ग्रामीणों को मनियारी नदी से बचाव के लिए फ्लड फाईटिंग कार्य का निर्देश जल संसाधन विभाग को दिया गया है. बारिश के कारण काम बंद है. बारिश छूटते ही काम शुरू हो जाएगा. फ्लड फाइटिंग काम के बाद नदी के धारा मोड़े जाने की समीक्षा की जाएगी. सूर्य प्रकाश गुप्ता, एसडीएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें