बाजपट्टी. निलंबित जन वितरण प्रणाली विक्रेता को बचा हुआ अनाज संबंधित डीलर को हस्तगत नहीं करवाने पर बाजपट्टी पंचायत के जन वितरण प्रणाली का अब्दुल कुद्दूस अंसारी के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुपरी एसडीएम इश्तियाक अली अंसारी के आदेश पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि बाजपट्टी पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता अब्दुल कुद्दूस अंसारी अनुकंपा के आधार पर बहाल थे. उन्होंने अपने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करवाया. इसके बाद उनका लाइसेंस रद्द कर दिया गया और उन्हें निलंबित कर दिया गया. इस दौरान उनके पास 147 क्विंटल चावल तथा 37 क्विंटल गेहूं शेष बच गया था. जिसे बाजपट्टी पंचायत के दूसरे डीलर सुरेंद्र कुमार के साथ टैग कर दिया गया और बचे हुए खाद्यान्न को उन्हें सुपुर्द करने के लिए आदेश जारी किया गया. इसके बावजूद भी उनके द्वारा संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता सुरेंद्र कुमार को खाद्यान्न नहीं दिया गया. जिससे स्पष्ट होता है कि उनके द्वारा अनाज की कालाबाजारी की गयी है. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि सुसंगत धाराओं के साथ मामला दर्ज कर लिया गया और घटना की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है