29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परवाहा लालबंदी पथ पर पानी बरकरार

प्रखंड से गुजरने वाली हरदी नदी के जलस्तर में गुरुवार को कमी दर्ज की गई. बावजूद परवाहा लालबंदी पथ पर पानी का बहाव लगातार जारी है.

परिहार. प्रखंड से गुजरने वाली हरदी नदी के जलस्तर में गुरुवार को कमी दर्ज की गई. बावजूद परवाहा लालबंदी पथ पर पानी का बहाव लगातार जारी है. इस पथ पर बंसबरिया रैन से लेकर लहुरिया बाजार तक करीब एक फीट से अधिक पानी का बहाव हो रहा है. जिसके चलते लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. करीब दर्जन भर गांव के सरेह में बाढ़ का पानी फैला हुआ है. मालूम हो कि बुधवार को नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के कारण हरदी नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो गई थी, जिसके चलते बारा, बंसबरिया व लहुरिया खुरसाहा समेत अन्य गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया था. वहीं कई गांव के सरेह में बाढ़ का पानी फैल गया था. नदी के जलस्तर में कमी आने के बाद गुरुवार को ऊंचे इलाकों से बाढ़ का पानी उतर गया है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. बाढ़ का पानी उतरने का सिलसिला लगातार जारी है. सरेह में पानी फैले होने के कारण कई प्रकार के फसलों को नुकसान पहुंचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें