पुपरी. नगर क्षेत्र के सिंगियाही रोड में बच्चों के बीच खेलने के क्रम में हुए विवाद में मारपीट कर एक बालक को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. इस संबंध में जख्मी ओमप्रकाश के पिता डुम्हारपट्टी गांव निवासी विमलेश चौधरी के आवेदन पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें उत्कर्ष कुमार, उत्सव कुमार, रूबी देवी समेत चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि खेलने के क्रम में गाली-गलौज की गयी. जिसका विरोध पुत्र द्वारा किया गया. जिसको लेकर नामजद आरोपी द्वारा मारपीट कर दोनों हाथ तोड़ दिया गया है.
आपसी विवाद में महिला समेत चार को जख्मी किया
पुपरी. थाना क्षेत्र के सिंगियाही गांव में गुरुवार को आपसी विवाद के कारण हुए मारपीट में दो महिला समेत चार व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी स्थानीय निवासी लावती देवी, कमली देवी, महेश मुखिया, गोनौर मुखिया को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जख्मी ने घटना की शिकायत स्थानीय थाना पुलिस से किया है.
चोरौत. थाना क्षेत्र की चोरौत उत्तरी पंचायत के स्थानीय निवासी भिखारी मुखिया ने मारपीट करने के साथ ही अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. भिखारी मुखिया ने दिए आवेदन में स्थानीय निवासी सचिन मुखिया, राजीव मुखिया पिता कुलदीप मुखिया, राजेश मुखिया पिता स्व उपेंद्र मुखिया एवं कुलदीप मुखिया को आरोपित करते हुए कहा है कि उक्त आरोपी नशे की हालत में हरवे हथियार से लैस होकर मेरे घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर मेरे घर में घुस आया. घर में घुसकर मेरे साथ ही मेरी पत्नी एवं पुत्र के साथ मारपीट करने के साथ ही पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने. पत्नी का मंगलसूत्र छीनने, घर में रखा बक्सा तोड़कर कागजात एवं अन्य सामान निकाल लेने एवं वापस जाने के क्रम में स्थानीय कैलाश दत्ता के यहां डेरा लेकर रह रही पुत्री सूर्यकला देवी के साथ भी मारपीट करने, मंगलसूत्र छीन लेने एवं उसके साथ भी अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है