22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक मालिकों ने किया हाइवा से बॉक्साइट परिवहन का विरोध

लोहरदगा व गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन, झारखंड पठारी बॉक्साइट ट्रक ओनर एसोसिएशन चंदवा व झारखंड ट्रक एसोसिएशन बिमरला की संयुक्त बैठक गुरुवार को पथ निर्माण विभाग विश्रामागार परिसर में हुई.

चंदवा. लोहरदगा व गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन, झारखंड पठारी बॉक्साइट ट्रक ओनर एसोसिएशन चंदवा व झारखंड ट्रक एसोसिएशन बिमरला की संयुक्त बैठक गुरुवार को पथ निर्माण विभाग विश्रामागार परिसर में हुई. बैठक में बताया गया कि हिंडाल्को प्रबंधन द्वारा तेजी से किये जा रहे मशीनीकरण व छह चक्का ट्रकों को हटाकर हाइवा से बॉक्साइट परिवहन कराने के विरोध में तीन जिले के ट्रक मालिक 25 जून से आंदोलनरत हैं. लोहरदगा से आये कवलजीत सिंह, सामू मियां, रोहित अग्रवाल, मुंद्रिका यादव व विनोद सिंह ने कहा कि हिंडाल्को प्रबंधन फुट डालो-राज करो के नीति अपना रहा है. लातेहार, लोहरदगा व गुमला में हजारों परिवार को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देने वाले बॉक्साइट को प्रबंधन मशीनीकरण की ओर धकेलना चाह रहा है. विभिन्न खदानों से हजारों छह चक्का ट्रकों को हटाकर उनकी जगह हाइवा से ट्रांसपोर्टिंग करने का प्रयास कंपनी कर रही है. प्रबंधन के इस निर्णय से तीनों जिलों के हजारों परिवार प्रभावित होंगे. जबतक प्रबंधन हमारी मांगों पर विचार नहीं करता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बैठक की अध्यक्षता झारखंड पठारी बॉक्साइट ट्रक ओनर एसोसिएशन के रोहित अग्रवाल ने की. इस अवसर पर लाल अमित नाथ शाहदेव, चंद्रभूषण केसरी, किशोर गिनोडिया, शोएब अख्तर, पंकज सिंह, शशि वर्मा, महेंद्र साहू, महताब आलम, मो गुड्डू, शर्मा जी, दास बाबू, शमशुल अंसरी, एनामुल अंसारी, ब्रज सिंह, शकील अहमद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें