17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदवा व बारियातू में चला वाहन जांच अभियान

एसपी लातेहार के निर्देश पर चंदवा व बारियातू पुलिस ने एंटी क्राइम व सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया.

चंदवा/बारियातू. एसपी लातेहार के निर्देश पर चंदवा व बारियातू पुलिस ने एंटी क्राइम व सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया. चंदवा में इंदिरा गांधी चौक पर दोपहिया वाहनों के कागजात की जांच की गयी. साथ ही बिना हेल्मेट वाहन चलानेवालों को फटकार लगायी गयी. अभियान में एएसआइ वीरेंद्र सिंह, रामरेखा प्रसाद सहित पुलिस बल के कईजवान शामिल थे. उधर, बारियातू में भी मोटरयान निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में थाना गेट के सामने गुरुवार को वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान बगैर हेलमेट बाइक चला रहे लोगों से 53 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया. मोटरयान निरीक्षक श्री कुमार ने कहा कि अब नियमित रूप से जांच अभियान चलाया जायेगा. दुर्घटनाओं में अधिकांश मौत हेलमेट नहीं पहनने के कारण हो रही है. उन्होंने वाहन चालकों से हेलमेट पहनने के साथ-साथ सभी कागजात लेकर चलने की अपील की.

पेड़ से गिरकर युवक घायल, रेफर

बालूमाथ. बसिया गांव में पेड़ से गिरकर गुरुवार को एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार रमेश उरांव (पिता सनिया उरांव) गांव में ही पेड़ में चढ़कर पत्ता तोड़ रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने की वजह से वह नीचे जा गिरा. परिजनों ने रमेश उरांव को बालूमाथ सीएचसी पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें