छपरा सारण का ऐतिहासिक जिला स्कूल जहां से देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र बाबू ने 1901 में 10वीं पास की थी. स्कूल को अपग्रेड कर इंटर कॉलेज बना दिया गया है, लेकिन विभाग के अधिकारी ही देश के प्रथम राष्ट्रपति के नाम पर स्थापित इस स्कूल का अस्तित्व मिटाने में लग गये हैं. विभाग के जिला स्तर के तमाम अधिकारियों का दफ्तर भी इसी ऐतिहासिक कैंपस में स्थापित हो चुका है. यहां तक की बच्चों के थोड़ा बहुत खेलने वाले जगह पर शिक्षा भवन का निर्माण कराया जा रहा है. हद तो तब हो गई जब एक तरफ शिक्षा भवन बन रहा है तो दूसरी तरफ स्कूल के बच्चे शेष हिस्से पर विभागीय अधिकारी अपना निर्माण करवा रहे हैं. अपने कार्यालय को कार्पोरेट कार्यालय का रूप देने के लिए स्कूल के अस्तित्व को मिटा रहे हैं.
सरकारी राशि का हो रहा दुरुपयोग
स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने नाम नहीं छापने का शर्त पर बताया कि जब स्कूल परिसर में शिक्षा भवन बन रहा है तो फिर कैंपस में अन्य निर्माण करने की क्या जरूरत है.भविष्य में बच्चों के लिए काफी परेशानी होगी. बच्चे खेलकूद भी नहीं पाएंगे. आए दिन परीक्षा होती है ऐसे में एक रास्ते से आना जाना और असहज स्थिति उत्पन्न कर सकता है. अभी जो निर्माण हो रहा है उसमें भी आठ से 10 लाख रुपये खर्च होंगे. ऐसे में थोड़ा इंतजार कर लेने में क्या परेशानी थी जब शिक्षा भवन बन जाता तो अधिकारी अपना कार्यालय नये भवन में लेकर चले जाते कम से कम स्कूल का कैंपस बर्बाद नहीं होता.
शीशम का पेड़ भी गायब
अभिभावकों ने तो यहां तक बताया कि कैंपस में शीशम का पेड़ था. जो अब नहीं दिख रहा है. क्या पेड़ को काटने के लिए वन विभाग से अनुमति ली गयी थी. अगर ली गयी थी तो जो राशि बनती है. उसे सरकारी खाते में जमा करायी गयी की नहीं. यह तमाम सवाल अधिकारियों के काम करने के तौर तरीके पर सवाल उठाते हैं. कम से कम बच्चों के हित में और देश के प्रथम राष्ट्रपति के नाम पर स्थापित जिला स्कूल के लिए अतिक्रमण जैसे कदम नहीं उठाने चाहिए.
1100 छात्र है नामांकित
स्कूल परिसर में क्या बन रहा है किस लिए बन रहा है मुझे कोई जानकारी नहीं है. पेड़ काटने की बात भी दूसरे से मालूम हुई. डॉ राजेंद्र प्रसाद के नाम पर स्थापित इस स्कूल को बेहतर करने का प्रयास होना चाहिए.
श्वेता श्रीवास्तव, प्राचार्य, जिला स्कूल छपरा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है