पालोजोरी. ट्रैक्टर दुर्घटना में सिमला गांव की महिला सुशीला देवी की मौत मामले में गुरुवार को ग्रामीणों व परिजनों ने उचित मुआवजा नहीं दिये पर आक्रोश जताते हुए खागा थाने का घेराव किया. थाना में जुटे आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर मालिक से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना के बाद बुधवार को पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने उन्हें समझा बुझाकर घर भेज दिया था. लेकिन ट्रैक्टर मालिक ने मुआवजा दिये जाने की घोषणा नहीं की और न ही मुआवजा दिया गया. ग्रामीण पुलिस प्रशासन से ट्रैक्टर मालिक को गिरफ्तार करने व मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की माग पर अड़ गये. इधर खागा थाना प्रभारी मणिलाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मुआवजा दिलाने की बात कही. लेकिन लोग बिना मुआवजे के वहां से हटने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद जानकारी मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध लोग खागा थाना पहुंचे और नाराज ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े रहे. इसके बाद पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधि ने ट्रैक्टर मालिक के साथ समझौता कर मृतक के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये का मुआवजा दिलाने के साथ ही अपने वेतन मद से भी आर्थिक सहायता करने व अन्य सभी सरकारी लाभ दिलाने की बात कही. इसके बाद परिजन व आक्रोशित ग्रामीण वहां से हटे. गौरतलब है कि खागा बाजार में बुधवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित टैक्टर से कुचलकर महिला सुशीला देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. वहीं एक अन्य महिला पूजा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी.
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दूसरी महिला की भी हुई मौत
इधर ट्रेक्टर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बरजोरी पंचायत के पहरूडीह गांव निवासी संतोष राय की पत्नी पूजा देवी की मौत गुरुवार को इलाज के लिए रांची ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी. जानकारी हो कि खागा बाजार में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर के कुचलने से पूजा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. वहीं शिमला गांव निवासी सुशीला देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. घायल पूजा देवी की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज से रांची रेफर किया गया था. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है