21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उप श्रमायुक्त से लिस्टेट सूची में गड़बड़ी की जांच कराने की मांग

कन्वाइ चालकों उप श्रमायुक्त से मुलाकात कर लिस्टेट 975 चालकों की सूची में किस नियम और किसके आदेश से नये चालकों का नाम सूची में जोड़ा जा रहा है. इसकी जांच करायी जाये.

कन्वाइ चालकों ने उप श्रमायुक्त से की मुलाकात

जमशेदपुर.

कन्वाइ चालकों का धरना कमिंस चेचिस यार्ड के समीप गुरुवार को भी जारी रहा. चालक एक मार्च से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं. इधर चालकों ने गुरुवार को उप श्रमायुक्त से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की. ज्ञान सागर प्रसाद ने कहा कि चालकों की मांग है कि लिस्टेट 975 चालकों की सूची में किस नियम और किसके आदेश से नये चालकों का नाम सूची में जोड़ा जा रहा है. इसकी उच्च स्तरीय जांच करा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. एक मार्च से चालक उत्पादित नये वाहनों को थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कर कैसे शहर से दूसरे शहरों में ले जा रहे हैं. चालक न्यूनतम मजदूरी, बोनस, पीएफ आदि की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन उनकी मांगों पर अब तक प्रशासन, श्रम विभाग और कंपनी प्रबंधन कोई निर्णय नहीं ले रही है. प्रतिनिधिमंडल में वीरेंद्र पाठक, जसपाल सिंह, विवेक कुमार, जुगल प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें