भागलपुर . मायागंज अस्पताल में जून के पहले सप्ताह से बंद पड़ा सीटी स्कैन मशीन की मरम्मत गुरुवार को कर ली गयी. कोलकाता से आये मेंटेनेंस एजेंसी के इंजीनियरों ने सीटी स्कैन मशीन का पार्ट्स बदलकर इसे चालू किया. गुरुवार शाम में दो मरीजों की जांच भी की गयी. रेडियोलाॅजी विभाग के हेड डॉ सचिन कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह से मरम्मत का काम शुरू किया गया था. तीन बजे तक इसे ठीक कर लिया गया. अब नियमित रूप से मरीजों की जांच चलती रहेगी. बता दें कि मेंटेनेंस एजेंसी के इंजीनियरों ने मशीन को काफी मशक्कत के बाद बीते शनिवार को चालू कर दिया था. लेकिन शनिवार देररात तक यह फिर से खराब हो गया था. तब से लेकर बुधवार तक कई बार इंजीनियर को मशीन ठीक करने के लिए कॉल किया गया. आखिरकार गुरुवार को इसकी मरम्मत हो गयी. अगर फिर से मशीन में कोई खराबी आती है तो इंजीनियर को इसकी मरम्मत के लिए तैयार रहने को कहा गया है. यह मशीन 2016 में ही खरीदा गया था. लगातार आठ साल तक सेवा देने के बाद यह मशीन अब खराब होने लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है