23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाडाबारी गांव से शुरू हुआ सिकल एनीमिया बीमारी की पहचान

पहले दिन 120 लोगों का हुआ स्क्रीनिंग

– पहले दिन 120 लोगों का हुआ स्क्रीनिंग

बांका. जिले में सिकल सेल एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम सह स्क्रीनिंग गुरुवार से शुरू हो गया है. जिसका विधिवत उद्घाटन डीएम अंशुल कुमार ने समुखिया मोड़ पंचायत के ढाडाबारी गांव से किया है. इस दौरान सभी अनुसूचित जनजाति के करीब 120 ग्रामीणों को सिकल सेल एनीमिया बीमारी से बचाव के लिए प्रयोगशाला में जांच की गयी. साथ ही जागरूक किया गया. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम जिले में आगामी 3 जुलाई तक चलेगी. जिसके तहत शिविर आयोजित कर सभी अनुसूचित जनजाति परिवारों के सदस्यों का स्क्रीनिंग किया जाना है. बांका जिले में 1 लाख अनुसूचित जनजाति लोगों के बीच इस बीमारी का जांच किया जाना है. स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों की मानें तो सिकल सेल से बचाव के लिए गर्भवती होने से पहले एक आनुवंशिक परामर्शदाता से मिलना मददगार हो सकता है. एक परामर्शदाता आपको सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित बच्चें को जन्म देने के जोखिम को समझने में मदद करेगा. साथ ही संभावित उपचार, निवारक व प्रजनन विकल्पों के बारें में जानकारी दिया जायेगा. चिकित्सक ने बताया है कि सिकल कोशिकाएं आसानी से टूट जाती है. और मर जाती हैं. आम तौर पर लाल रक्त कोशिकाएं करीब 120 दिनों तक जीवित रहती है. उसके बाद उन्हें बदलने की आवश्यकता होती है. लेकिन सिकल कोशिकाएं आम तौर पर 10 से 20 दिनों में मर जाती है. जिससे लाल रक्त कोशिकाओं की कमी हो जाती है. इसे एनीमिया के रूप में जाना जाता है. पर्याप्त लाल रक्त कोशिकाओं के बिना शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है. जिससे थकान महसूस होती है. कार्यक्रम में सीएस अनीता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

जिन विद्यालयों में बेंच डेस्क नहीं है उसकी सूची बनायें- डीएम

बांका. डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को उनके कार्यालय वेश्म में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई. बैठक में डीएम के द्वारा बेंच डेस्क उपलब्धता पर चर्चा की गई. डीएम ने कहा कि जिन विद्यालयों में बेंच डेस्क उपलब्ध कराने की आवश्यकता है उसकी सूची बनायें. नीति आयोग द्वारा ऐसे विद्यालयों में बेंच डेस्क उपलब्ध कराया जाना है. साथ ही जांच करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालय एवं नेताजी सुभाष आवासीय विद्यालय का जांच करने के लिए डीईओ व डीपीओ को निर्देशित किया गया. वहीं इसके लिए डीआरडीए निदेशक को नोडल अधिकारी बनाया गया है.

पहले दिन 5 अधिकारी मिले अनुपस्थित, स्पष्टिकरण

बांका. डीएम के निर्देश पर उप विकास आयुक्त के द्वारा प्रतिदिन सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों का उपस्थिति वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 बजे ली जा रही है. इस कड़ी में गुरूवार को 5 प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी अनुपस्थित मिले हैं. जिनके विरूद्ध स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. डीडीसी अंजनी कुमार ने कहा है कि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाये जाने पर संबंधित पदाधिकारियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

विशिष्ट दत्तक गृह संस्थान का किया गया निरीक्षण

बांका. जिला निरीक्षण समिति द्वारा गुरुवार को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया गया. इस दौरान संस्थान में दो बच्चें आवासित पाया गया. वहीं एक बच्ची एनआरसी सदर अस्पताल में भर्ती है. निरीक्षण समिति सदस्यों ने बताया है कि संस्थान की साफ सफाई संतोषजनक पायी गयी है. कहा कि वर्तमान में संस्थान किराये के भवन में संचालित है. समिति द्वारा संचालक एनजीओ को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है. समन्वयक एवं अंशकालिक चिकित्सा का पद लंबे समय से रिक्त मामले में इन पदों पर नियमानुसार अविलंब नियोजन करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर सिविल सर्जन अनिता कुमारी, डा. उमर फारूक, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, मुख्यालय डीएसपी सहित बाल कल्याण समिति के सदस्य मौजूद थे.

एक तस्कर व 5 शराबी गिरफ्तार

बांका. उत्पाद विभाग विभाग ने छापेमारी अभियान के तहत एक तस्कर व 5 शराबियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें चांदन थाना अंतर्गत दर्दमारा चेकपोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में एक टाटा अल्ट्रोज कार से 214.14 लीटर विदेशी शराब के साथ मुंगेर असरगंज के अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जबकि सवार एक व्यक्ति भागने में सफल रहा. इसके अलावा शराब सेवन मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें