वीरपुर.एसएसबी 45वीं बटालियन ने पिपराही बीओपी क्षेत्र में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 134 लोगों का उपचार किया गया. वहीं निःशुल्क दवाइयां भी दी गई. जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि एसएसबी अपने सीमा सुरक्षा बंधुत्व के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रही है. इस संदर्भ में 45वीं बटालियन की तरफ से पूर्व में भी सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं. इस क्रम में सीमा पर रहने वाले ग्रामीणों को चिकित्सकीय लाभ के उद्देश्य से नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पिपराही क्षेत्र के ग्राम पिपराहीपट्टी के मध्य विद्यालय में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर लगाया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत पिपराहीपट्टी एवं क्षेत्र के आस-पास के ग्रामीणों को मुफ्त चिकित्सा दी गयी. इस चिकित्सा शिविर में ग्रामीणों को इलाज के बाद मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गयी. शिविर का संचालन डॉ एचके शिंदे कमांडेंट (चिकित्सा) ने किया. मानव चिकित्सा शिविर में 42 पुरुष, 52 महिला एवं 40 बच्चों का उपचार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है