मुंगेर. बिहार में माॅनसून का प्रवेश तीन दिन पूर्व ही हो चुका है. लेकिन बारिश देवता अबतक मुंगेर के लोगों पर मेहरबान नहीं हो पाये हैं. इस कारण दिन में तेज धूप और रात को उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन जिले में तापमान कम रहेगा और आसमान में बादल भी छाये रहेंगे. लेकिन बारिश नहीं होने से लोगों को गर्मी व उमस से राहत नहीं मिलने वाली है. बीते दिनों मानसून प्रवेश के साथ हुई बारिश के बाद मुंगेर में मौसम का पारा पांच डिग्री तक नीचे गिर गया था. लेकिन इसके बाद अब तक मुंगेर में बारिश नहीं होने से उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है. गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहा. लेकिन चिलचिलाती धूप के कारण पूरे दिन लोगों का हाल बेहाल रहा. हालांकि शाम को हल्की हवाओं ने लोगों को राहत दी. लेकिन रात के समय उमस वैसे ही लोगों को परेशान करती रही. गुरुवार को सुबह से ही धूप काफी तेज थी. जिसके कारण लोगों को मई वाली गर्मी का एहसास होता रहा. इधर, मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन जिले का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. लेकिन न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री तक रहने के कारण लोगों को उमस से राहत नहीं मिलेगी. हलांकि 2 जुलाई से बारिश की संभावना लोगों को गर्मी से राहत जरूर देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है