16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

44 लाभुकों के बीच 2.9 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र व ऋण राशि वितरित

संग्राहालय सभागार में गुरुवार को उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के लिए ऋण स्वीकृति पत्र व वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मुंगेर. संग्राहालय सभागार में गुरुवार को उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के लिए ऋण स्वीकृति पत्र व वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संयुक्त सचिव उद्योग विभाग पटना की उपस्थिति में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने 44 लाभुकों के बीच दो करोड़ ना लाख का ऋण स्वीकृति पत्र एवं राशि का चेक वितरित किये. . बताया गया कि पीएमईजीपी I/II योजना के अंतर्गत 24 लाभुकों को कुल 119.32 लाख रुपये का ऋण स्वीकृति पत्र एवं पांच लाभुकों को कुल 30.74 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया. जबकि पीएमएफएमई योजना के अंतर्गत 11 लाभुकों को कुल 68.19 लाख रुपये का ऋण स्वीकृति तथा एमएमयूवाई योजना के अंतर्गत तृतीय किश्त के रूप में 5 लाभुकों को कुल 10 लाख रुपये के ऋणों की स्वीकृति व ऋण राशि का चेक के माध्यम से वितरण किया गया. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत कुल दो लाभुकों को दो लाख रुपये ऋण को स्वीकृत किया गया है. चारों योजनाओं में कुल 37 लाभुकों को 189.51 लाख रुपये के ऋणों की स्वीकृति एवं कुल 10 लाभुकों को 40.74 लाख रुपये का वितरण किया गया. डीएम ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित इन योजनाओं के माध्यम से आप लोगों को जो ऋण उपलब्ध कराया गया है, उसका शत प्रतिशत लाभ उठाएं. जिस भी उद्योग की आप शुरुआत करने जा रहे हैं आगे बढ़ते हुए स्वयं आर्थिक रूप से सबल बनें और आस-पास के लोगों को भी योजना की जानकारी दें. उन्होंने कहा कि कुछ योजनाओं की तीसरी किश्त भी आज कुछ लाभुकों को उपलब्ध करायी गयी है. मौके पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि, उद्योग विभाग के पदाधिकारियों सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें