23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर बाजार रोड में सड़क किनारे मकान में पाइपलाइन कनेक्शन देना बनी चुनौती

सदर बाजार रोड में सड़क किनारे के घरों में जलापूर्ति योजना का पाइप कनेक्शन देना बुडको के लिए चुनौती बन गयी है.

जमालपुर. सदर बाजार रोड में सड़क किनारे के घरों में जलापूर्ति योजना का पाइप कनेक्शन देना बुडको के लिए चुनौती बन गयी है. अबतक सदर बाजार रोड के बगल के घरों में कनेक्शन नहीं दिया गया है. जबकि सदर बाजार रोड के निर्माण की निविदा प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है और जल्द ही इस सड़क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने की भी संभावना है. ऐसे में यदि सड़क निर्माण के पहले लोगों के घरों में कनेक्शन नहीं दिया गया तो एक बार फिर से नई सड़क को तोड़कर पाइपलाइन बिछायी जायेगी. जो शहरवासियों के लिए निश्चित रूप से कष्टप्रद होगा.

जानकारी में बताया गया है कि भारत माता चौक से लेकर सदर बाजार बराट चौक शनि मंदिर होते हुए बंशीधर मोड तक सड़क के दोनों और के घरों में जलापूर्ति के लिए कनेक्शन अबतक नहीं किया गया है. सदर बाजार का यह क्षेत्र काफी व्यस्त क्षेत्रों में एक है और जमालपुर का प्रमुख बाजार भी है. ऐसे में भारत माता चौक से लेकर बंशीधर मोड तक कई वार्ड हैं. इसमें पाइपलाइन का कनेक्शन किया जाना बाकी है. जबकि बंशीधर मोड़ से सदर बाजार फ़ांड़ी और भारत माता चौक होते हुए कारखाना गेट संख्या 6 क्षेत्र अलग-अलग दो फेज में सड़क निर्माण की प्रक्रिया के लिए निवेदन निकाल दी गयी है. इतना ही नहीं नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नगर परिषद को जल्द से जल्द सड़क निर्माण का आदेश भी दे दिया गया है. ऐसे में अब देखना होगा कि लोगों के घरों तक पाइपलाइन बिछाने वाली कार्यकारी एजेंसी बुडको कितनी तेजी से कनेक्शन के लिए पाइपलाइन बिछाने का कार्य आरंभ करता है. शहर के कई बुद्धिजीवियों ने बताया कि यदि सड़क निर्माण के पहले पाइप लाइन का कनेक्शन नहीं दिया जाता है तो इसका मतलब होगा कि एक बार फिर से नवनिर्मित सड़क को क्षतिग्रस्त कर पाइप लाइन का कनेक्शन देने का कार्य किया जायेगा. जिसके कारण सदर बाज़ार सड़क की स्थिति दोबारा बदतर हो जायेगी.

कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में बुडको के एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि पिछले शनिवार को अधिकारियों के साथ की गयी बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी ने सदर बाजार रोड में जल्द से जल्द हाउस कनेक्शन करने का अनुरोध किया है. जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें