तारापुर. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल पर्यावरण सुरक्षा को लेकर 15 जून से अक्टूबर माह तक नदियों से खनन एवं पहाड़ों से उत्खनन पर पूर्ण रोक लगायी जाती है. इस वर्ष भी 15 जून से ही नदी के खनन पर रोक लगायी गयी है. बावजूद माफियाओं द्वारा प्रतिबंधित घाटों से बालू की तस्करी की जा रही है. बांका जिला के शंभूगंज थाना क्षेत्र में बदुआ नदी के कई जगहों पर बालू का खनन माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है. शंभूगंज थाना के छत्रहार जिलानी पथ के रास्ते तारापुर में वाहनों का प्रवेश होता है और यहां भी उनका व्यापार फलता फूलता नजर आता है. हाल के दिनों मे मुंगेर जिला प्रशासन की सख्ती से थोड़ी बहुत अंकुश लगी है. लेकिन 26 जून को मोहनगंज स्थित छत्रहार मोड़ पर गस्ती कर रहे पीटीसी कमलाकांत पांडेय ने ओवरलोड बालू लदा मिनी हाईवा को जब्त किया और चालक को गिरफ्तार किया. चालक प्रदुमन कुमार मंडल भागलपुर जिले के शाहकुंड का रहने वाला है. चालक से बालू के चालान का मांग किया गया तो वह दिखाने में असमर्थ रहा. तब पुलिस बलों ने हाईवा संख्या बीआर10जीबी-4477 को जप्त किया. चालक ने बताया कि वेदपुर का सिंटू यादव हाइवा से बालू की ढुलाई करवाता है. इस मामले में चालक प्रदुमन कुमार, सिंटू यादव और वाहन मालिक के विरुद्ध अवैध बालू खनन एवं उसके परिवहन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है