15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली से कमाकर घर आ रहे मजदूर को स्टेशन से किया अगवा

जमुई ले जाकर खाते से निकाल लिये 85 हजार रुपये, पस से चार हजार नकद भी छीना

बरहट. दिल्ली से काम कर घर लौट रहे एक मजदूर को अपराधियों ने स्टेशन परिसर से ही अगवा कर लिया. उसे जबरन एक गाड़ी में बिठाकर जमुई ले गये और वहां उसके खाते से 85 हजार रुपए निकाल लिये तथा उस मजदूर से नकद चार हजार रुपए की भी छिनतई कर ली. मामला गुरुवार सुबह 11 बजे का बताया जाता है, इस दौरान अपराधियों ने मजदूर के साथ मारपीट भी की. मजदूर ने किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर अपनी जान बचायी. जानकारी के अनुसार बरहट थाना क्षेत्र के भलूका गांव निवासी दिवाकर पंडित, पिता अयोध्या पंडित के साथ छिनतई की इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पीड़ित दिवाकर पंडित ने बताया कि वह नयी दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है और गुरुवार को नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस से वह अपने घर लौट रहा था. ट्रेन जब जमुई स्टेशन पर रुकी, तब वह ट्रेन से उतरा और स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो की तरफ से स्टेशन से बाहर निकल गया. उसने बताया कि मैं जैसे ही प्लेटफार्म से बाहर निकला, तभी दो युवक मेरे पास आये और मुझसे बातचीत करने लगे. बातचीत के दौरान उन्होंने मेरा थैला छीन लिया था मेरी जेब से चार हजार रुपए निकाल लिये. युवक ने बताया कि इसका विरोध करने पर उन दोनों ने मुझे धमकी दी तथा कहा कि अगर मैंने हल्ला किया तो मुझे जान से मार देंगे. इसी क्रम में एक चार पहिया वाहन वहां आकर लगी और उन्होंने जबरन मुझे उसे गाड़ी में बिठा लिया. इसके बाद वह सब मुझे जमुई ले गये तथा वहां मुझे धमकी देकर तथा मारपीट कर मेरे एटीएम कार्ड से 85 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस दौरान किसी तरह उनके चुंगल से छूट कर भागा. युवक ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तथा मामले में कार्रवाई की गुहार लगायी है. बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें