25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होंडा सिटी कार से 975 बोतल शराब बरामद

गुप्त सूचना पर सोनो पुलिस की कार्रवाई, चालक व तस्कर वाहन छोड़कर फरार

सोनो. झारखंड के गिरिडीह से चकाई होते हुए जमुई की ओर ले जायी जा रही शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ने में सोनो पुलिस को कामयाबी मिली है. बुधवार देर रात गुप्त सूचना पर की गयी इस कार्रवाई में डब्ल्यूबी 02 वाय-7650 नंबर की एक ग्रे कलर की होंडा सिटी कार से पुलिस ने 975 बोतल शराब बरामद की है, जिसकी कुल मात्रा 365.625 लीटर है. सोनो थाना में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बुधवार की देर रात पुलिस अधीक्षक को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली. इसके बाद हमलोगों ने टीम बनाकर चकाई से सोनो की ओर आने वाले विभिन्न रास्ते पर वाहन जांच शुरू करवाया. उधर चिहरा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार भी सतर्कता के साथ अपने इलाके में वाहन चेकिंग में लगे थे. कुछ देर बाद ही खपरिया चेकिंग प्वाइंट से कुछ दूर ग्रे कलर के होंडा सिटी कार को आते दिखी. पुलिस ने जब उक्त कार के चालक को रुकने का इशारा किया तो रुकने के बजाय चालक बेरिकेडिंग में ठोकर मारते हुए कार लेकर तेजी से भागने लगा. इस पर पुलिस ने कार का पीछा शुरू किया और सोनो चेकिंग प्वाइंट को अलर्ट कर दिया, लेकिन डुमरी स्कूल से लगभग 100 मीटर पहले एक अन्य बेरिकेडिंग में ठोकर लगने के बाद चालक व उस पर सवार तस्कर वाहन छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने जब कार को खोलकर जांच की तो भारी मात्रा में शराब की बोतल रखा कार्टन मिला. कार को थाना लाया गया, जहां बरामद शराब की बोतल की गिनती की गयी. इसमें 975 बोतल 375 एमएल की शराब मिली. इसमें रॉयल स्टैग ब्रांड की 598 बोतल, इंपीरियल ब्लू ब्रांड की 264 व मैक डावल ब्रांड की 113 बोतल शराब थी. इन सभी बोतलों में कुल 365.625 लीटर शराब था. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक दीनानाथ सिंह ने बताया कि शराब के साथ कार को जब्त कर लिया गया है. कार के नंबर से उसके मालिक का पता लगाया जा रहा ह, ताकि उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा सके.

एसपी को शराब तस्करी की मिली थी गुप्त सूचना:

झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि बुधवार की देर रात पुलिस अधीक्षक डाॅ शौर्य सुमन को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली. उन्हें बताया गया था कि एक होंडा सिटी कार में भारी मात्रा में शराब चकाई-सोनो के रास्ते जमुई की ओर ले जायी जा रही है. प्राप्त सूचना पर झाझा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें पुलिस निरीक्षक सह सोनो थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, सोनो थाना के एसआइ विशाल कुमार सिंह, एसआइ संजय कुमार, एसआइ चंद्रदेव महतो, सोनो थाना के सशस्त्र बल व जिला सूचना इकाई को शामिल किया गया. इसके साथ ही चिहरा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को भी अपने क्षेत्र में जांच की जिम्मेदारी दी गयी. प्राप्त सूचना सही साबित हुई और शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी. बताते चलें कि शराब तस्करी के विरुद्ध जमुई एसपी का खुफिया तंत्र लगातार बेहतर काम कर रहा है. एक सप्ताह में इसी सूचना पर सोनो पुलिस ने लगातार शराब की तीन खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.

देसी शराब के साथ दो महिला तस्कर व ऑटो चालक गिरफ्तार: झाझा.

पुलिस ने झाझा-सिमुलतला मुख्य सड़क पर सती घाट के पास से भारी मात्रा में देसी शराब के साथ दो महिला तस्कर व एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि शराब माफिया उक्त रास्ते शराब लेकर जा रही है. इस पर थानाध्यक्ष ने दल-बल के साथ सतीघाट के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. तभी एक ऑटो तेजी से उस रास्ते से गुजरने लगा. जिसे पुलिस ने रोका. जब उस ऑटो की तलाशी ली जाने लगी तो उसमें दो महिला सवार मिली. उसके पास दो बैग था. छानबीन में महिला के पास से मिले बैग में 18 लीटर देसी शराब बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं व ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया. महिला शराब तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव निवासी झुमरी देवी व रजनी टुडू के रूप में हुई है. जबकि ऑटो चालक रजला गांव निवासी कामदेव यादव है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बरामद शराब, गिरफ्तार तस्कर व ऑटो चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें