बरारी. प्रखंड के सेमापुर ओपी के सुखासन चामापाड़ा डुमरिया के चार युवा साथी गर्मी में बारह बजे दिन में गुरुवार को लालपुल कारी कोसी नदी में स्नान करने गये. स्नान करने के क्रम में चारों गहरे पानी में चले गये. इस दौरान ग्रामीण ने जाने से मना किया. पर युवकों ने किसी की बात नहीं मानी. इस बीच चारों युवा नदी में डूबने लगे. युवकों को डूबता देखकर ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की, पर दो की जान बचायी जा सकी. काफी खोजबीन के बाद चामापाड़ा डुमारिया निवासी स्व जलालुदीन का 18 वर्षीय पुत्र नईम व बेलाल का 15 वर्षीय पुत्र इलियास की शव निकाली गयी. शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. समाजसेवी जियाऊल हक, पूर्व मुखिया जमालुदीन, मुखिया प्रतिनिधि आलम व कलाम, अलताफ, महबूब आलम, मोजीबुर रहमान, समिति मजहारुल हक, मकबूल आदि ने घटना पर दुःख जताया. परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया. जबकि मौके पर सेमापुर ओपी पुलिस मौजूद रही.
गंगा नदी में डूबने से बाल-बाल बचे जिला परिषद सदस्य
कुरसेला. खेरिया गंगा घाट पर बुधवार शाम जिला परिषद उमेश यादव डूबने से बच गये. नाविकों ने तत्परता दिखाते हुए जिला परिषद को गंगा के तेज प्रवाह के बीच से डूबने से बचाया. जानकारी के अनुसार, जिला परिषद खेरिया गांव के एक व्यक्ति के दाह संस्कार के लिए खेरिया घाट गये थे. इसी बीच गंगा नदी में कमर भर पानी में जाने पर जिला परिषद उमेश यादव अचानक तेज प्रवाह में बह कर डूबने लगे. इसको लेकर घाट पर अफरा-तफरी मच गयी. इसके बाद गोताखोरों ने नदी में छलांग कर जिला परिषद को बचा लिया. उन्होंने कहा कि जीवन में पहली बार जिन्दगी मौत के फासले को बेहद करीब से देखा है. जीवन रक्षा के लिए उपर वाले के शुक्र गुजार हैं. क्षेत्र में जिला परिषद के डूबने का घटना चर्चा का विषय बना हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है