सीतामढ़ी. वर्ष 2017 व 2018 में लगातार दो साल सामान्य से अधिक बारिश होने के कारण आयी बाढ़ के दौरान शहर से गुजरने वाली लखनदेई नदी में बाढ़ आयी थी. उसके बाद से पिछले मॉनसून तक जिले में कभी भी सामान्य बारिश भी नहीं हुई है, जिसके चलते जलस्तर नीचे चले जाने के चलते जिले के तमाम नदी, पोखर और तमाम तरह के जलाशय सूख चुके थे. विशेषकर, लखनदेई नदी पानी के लिए तरस रही थी. प्लास्टिक कचरे के जमा होने के कारण नदी सिकुड़कर नाला जैसा स्वरूप धारण कर चुकी है. जलकुंभी से नदी पटी पड़ी है. दो दिन की बारिश के बाद एक बार फिर से लखनदेई नदी में पानी आया है. पानी धीरे-धीरे बढ़ रहा है और जलकुंभियों से ढंक चुकी नदी की सफाई हो रही है. बताया गया कि यह पानी नेपाल से आया है. दो दिन से बारिश रुकी हुई है, इसलिए जलस्तर भी अभी चिंताजनक नहीं है, लेकिन बारिश का सिलसिला यदि चला तो पांच वर्ष बाद इस बार फिर लखनदेई नदी में अच्छी मात्रा में जलप्रवाह देखने को मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है