मीनापुर : चांदपरना सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र (सीएचसी) में खुशियों की पोटली परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत नवविवाहित महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम सह जन आरोग्य समिति की बैठक की गयी. अध्यक्षता मुखिया हरिश्चंद्र सहनी ने की. सीएचसी प्रभारी डॉ राकेश कुमार ने कहा कि कम उम्र में शादी व अधिक बच्चे होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एनीमिया से खून की कमी हो जाती है. हिमोग्लोबिन की कमी होने के कारण मां बनने पर मां और बच्चे दोनों पर खतरा बना रहता है, जिससे बच्चा कुपोषित हो जाता है. मौके पर सी3 के जिला समन्वयक अनुज कुमार, प्रखंड समन्वयक पूनम कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक कुमारी मीरा, सीएचओ नरेश कुमार रेगर, एएनएम विभा कुमारी, कुमारी गुंजा, सुशीला कुमारी आशा फैसिलेटर, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है