बिरौल (दरभंगा). बीती रात अंचल पुलिस निरीक्षक सुरेश राम की गाड़ी उड़ा चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी. इस घटना ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है. गाड़ी उड़ाने के बाद कुछ दूर जाकर बीच खेत में गाड़ी छोड़ चोर भाग निकला. बताया जाता है कि निरीक्षक राम दो दिनों की छुट्टी पर थे. पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो गौड़ाबौराम प्रखंड कार्यालय के बगल में ओंकार उच्च विद्यालय के निकट गाड़ी खेत में खड़ी मिली. इसके बाद त्वरित जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से चोर की पहचान कर ली. इधर, लोगों का कहना है कि जब पुलिस की गाड़ी सुरक्षित नहीं है, तो स्थानीय लोग कितने सुरक्षित रहेंगे. इस बावत पुलिस निरीक्षक राम ने बताया कि उनके पास मास्टर चाबी थी. इस चाबी का उपयोग कर गाड़ी को वहां से लेकर चला गया. चोर काे चिन्हित कर लिया गया है. बताया जाता है कि वह मंदबुद्धि है. मामले की जांच की जा रही है. आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है