प्रतिनिधि, सकराथाना क्षेत्र के सरमस्तपुर बाजार में गुरुवार की रात अज्ञात बाइक सवार दो अपराधियों ने आभूषण दुकानदार उमेश साह की बाइक के हैंडिल में लटका झोला में रखे 15 हजार रुपये नगद, 20 ग्राम सोना एवं चांदी का आभूषण लेकर फरार हो गया. घटना के बाद शोर मचाते हुए अपराधियों को खदेड़कर पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन एनएच-28 से सुजावलपुर चौक की ओर फरार हो गये. घटना की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष राजू पाल, एसआइ रामाशंकर चौधरी ने पुलिस के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. देर शाम तक लिखित शिकायत नहीं दी गयी थी़ आभूषण दुकानदार उमेश साह ने बताया कि वह रात करीब आठ बजे दुकान बंद करने के दौरान झोला में 15 हजार रुपये नगद, 20 ग्राम सोना का आभूषण, करीब डेढ किलो चांदी का आभूषण रखकर झोला को बाइक के हैंडिल में लटका दिया था. बाइक के हैंडिल पर थूक पड़ा देख कर धोने के लिए बगल की मिठाई दुकान से पानी लाने गया था. इसी दौरान एनएच किनारे बाइक खड़ी कर खड़ा दो अज्ञात अपराधियों में एक बाइक स्टार्ट कर बाइक पर बैठा था. दूसरा अपराधी बाइक से उतर कर दुकानदार की बाइक के हैंडिल में लटका झोला लेकर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है