झंझारपुर.नवानी पंचायत स्थित नवानी उप स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के सभी 912 बच्चों को एक साथ मिजिल्स का टीका सोमवार को लगाया जाएगा. विशेष अभियान चलाकर यह टीकाकरण एक ही दिन में पूरा करने का टारगेट है. यह निर्णय शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीडब्ल्यूएफ की बैठक में लिया गया. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने कहा कि नवानी पंचायत के परमानंद पूर मुसहरी टोला के कुछ बच्चों में मिजिल्स होने की शिकायत मिली थी. जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी. गांव के सात बच्चों का सैंपल लिया गया. जांच में पांच बच्चों के मिजिल्स होने की पुष्टि की गई. डब्लूएचओ के आशीष कुमार ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग का गाइडलाइन है कि अगर एक भी मिजिल्स प्रभावित बच्चे कहीं मिलते हैं तो उस स्वास्थ्य केंद्र या उप केंद्र के अंतर्गत सभी बच्चों को एक साथ में मिजिल्स एमआर रूबेला का टीका दिया जाएगा. एरिया सर्वे किया गया. जिसमें यह बात सामने आया कि नवानी सब हेल्थ सेंटर पोषक क्षेत्र में कुल 912 बच्चे 9 माह से 5 वर्ष के बीच है. इन सभी को सोमवार को टीकाकरण किया जाना है. बैठक में डॉ. मुकेश कुमार के अलावा बीपीएम प्रियंका कुमारी, बाल विकास परियोजना के एलएस, स्वास्थ्य विभाग के डीसीएम विक्रम कुमार, बीएमसी सुरेंद्र प्रसाद, मनीष भास्कर, रामचंद्र मंडल, नोडल पदाधिकारी अरुण कुमार मंडल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है