सिमडेगा.
जलडेगा प्रखंड की लोंबोई पंचायत के बाजारटांड़ में अखरा का आयोजन किया गया. मौके पर नागपुरिया नृत्य व गीत प्रतियोगिता हुई. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे. सबसे पहले अतिथियों का स्वागत नगाड़ों व मांदर की थाप के साथ किया गया. इसके बाद विधायक ने अखरा का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न मंडलियों ने एक से बढ़ कर एक गीत व नृत्य प्रस्तुत किये. मौके पर विधायक ने कहा कि भाषा व संस्कृति ही हमारी पहचान है, जिसे हमें बचाये रखने की जरूरत है. अखरा कार्यक्रम में हम अपनी संस्कृति की झलक देखते हैं. इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से हमारी संस्कृति को संरक्षण मिलेगा. संस्कृति को बचाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि फूट डालो और राज करो की नीति पर चलते हुए भाजपा व झापा आदिवासियों को एक साजिश के तहत आपस में लड़ा रहे हैं. भाजपा व झापा के लोग कहते हैं कि जो लोग अपने मूल धर्म को छोड़ कर अन्य धर्म को अपना लिए हैं वह आदिवासी नहीं हैं. वह अपनी भाषा, संस्कृति व परंपरा को भूल गये हैं. वैसे लोगों को डि-लिस्टिंग करते हुए आदिवासी का लाभ नहीं दिया जाना चाहिए और आदिवासी की सूची से हटा दिया जाना चाहिए. जनसंख्या के हिसाब से देखा जाये, तो अगर आदिवासी की सूची से ईसाई आदिवासी को डि-लिस्टिंग कर दिया जाता है, तो क्षेत्र आदिवासी बहुल क्षेत्र नहीं रहेगा और स्वत: क्षेत्र पांचवीं सूची से बाहर हो जायेगा. भाजपा व झापा ने मिल कर जब 2005 में सरकार बनायी थी, उसी समय से आदिवासियों को आपस में तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इससे हमें सतर्क रहने की जरूरत है. कार्यक्रम के दौरान विधायक ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. पुरस्कार के रूप में नगाड़ा व मांदर दिया गया. इसके अलावा सभी मंडली के सदस्यों को विधायक की ओर से साड़ी दी गयी. कार्यक्रम में जिला विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, जलडेगा प्रखंड अध्यक्ष सुशील जड़िया, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन होरो, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस जमीर अहमद, मुखिया शिशिर डांग, पंचायत अध्यक्ष शिशिर लुगून, सुमंती समद, पड़हा राजा मुकुट बागे, एमन होरो, शांतिएल कंडुलना, गाब्रिएल होरो, राजबासा पंचायत अध्यक्ष सुकवन जोजो,अनिल डांग, अनमोल टोपनो,जॉनसन डांग सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है