16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये तरीके से पढ़ाने की मिली जानकारी

जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय टीचिंग लर्निंग मटेरियल मेला का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, खूंटी निपुण समागम के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 100 शिक्षकों के चार दिवसीय शिक्षण अधिगम सामग्री निर्माण कार्यशाला के उपरांत गुरुवार को जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय टीचिंग लर्निंग मटेरियल मेला का आयोजन किया गया. मेला का उदघाटन उपायुक्त लोकेश मिश्र ने किया. मेला में शिक्षकों द्वारा प्रारंभिक कक्षाओं के बच्चों को रुचिकर, आकर्षक व खेल के माध्यम से सीखने- सिखाने को लेकर विभिन्न प्रकार के निर्मित टीएलएम की प्रदर्शनी लगायी गयी. उपायुक्त ने उनका अवलोकन किया व शिक्षकों से टीएलएम के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने के तरीके का भी अवलोकन किया. श्री मिश्र ने कहा गया कि जिला स्तर पर आयोजित टीएलएम मेला में शिक्षकों ने आकर्षक व ज्ञानवर्धक प्रदर्शन किया गया है. इसी प्रकार का निर्माण सभी विद्यालयों के शिक्षकों को बच्चों के पठन-पाठन के लिए किया जाना चाहिए. जिला प्रशासन का विशेष ध्यान कार्यक्रम पर है व इसके सफल संचालन के लिए शिक्षा विभाग को आवश्यक सहयोग भी किया जायेगा. उन्होंने कार्यक्रम की उपलब्धि की समय-समय पर समीक्षा करने की बात कही. मेले में टीएलएम सामग्री का अवलोकन आरसी बालक मध्य विद्यालय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी, उर्सुलाइन बालिका मध्य विद्यालय, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय कन्या व डीएवी पब्लिक स्कूल खूंटी के लगभग 1000 बच्चों ने किया. मौके पर एसडीओ अनिकेत सचान, बीडीओ ज्योति कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पॉल चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें