11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहिया नगर के विकास पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में 55 करोड़ रुपये होंगे खर्च

बिहिया में वृद्धजन के लिए बनेंगे आश्रय स्थल, शवदाह गृह, सामुदायिक भवन, रैन बसेरा, शहरी गरीबों के लिए बहुमंजिला भवन

बिहिया.

नगर पंचायत कार्यालय बिहिया के सभागार में गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 में बजट पारित करने को लेकर बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता नप मुख्य पार्षद सचिन कुमार गुप्ता ने की. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी शाहिद रजा खान, उपमुख्य पार्षद विजय कुमार गुप्ता समेत सभी वार्ड पार्षद मौजूद रहे. बैठक के दौरान आगामी वित्तीय वर्ष में आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया, जिस पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से उसे पारित किया गया. मौके पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न मदों से आय के रूप में 68 करोड़ 56 लाख 76 हजार 80 रुपये के आय का अनुमानित लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. वहीं, नगर के विकास समेत अन्य मदों में व्यय के रूप में 55 करोड़ 33 लाख 70 हजार रुपये अनुमानित व्यय का उपबंध किया गया. इस प्रकार बोर्ड की बैठक में 13 करोड़ 23 लाख 06 हजार 80 रुपये अनुमानित लाभ का बजट ध्वनिमत से पारित किया गया. बजट में संपत्ति कर से 35 लाख रुपये, निबंधन विभाग से शहरी क्षेत्र के जमीन व मकानों के रजिस्ट्री शुल्क के रूप में 70 लाख रुपये, प्रोफेशनल टैक्स से 20 लाख रूपये, ट्रेड लाइसेंस व अन्य से 23 लाख रुपये, बीओक्यू की बिक्री व उपकरण भाड़ा मद से 31 लाख रुपये, केंद्र व राज्य सरकार से प्राप्त होने वाली पूंजी एवं राजस्व अनुदान समेत अन्य मदों से 56 करोड़ रुपये समेत अन्य मदों से आय प्राप्त होने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, व्यय के रूप में कर्मचारियों के वेतन-भत्ते के रूप में दो करोड़ रुपये, प्रशासनिक व्यय मद में एक करोड़ रुपये, आपदा से बचाव व आवास योजना मद में 8 करोड़ रुपये, नगर में मार्केट कॉम्प्लेक्स, सामुदायिक भवन, शवदाह गृह, शहरी गरीबों के लिए बहुमंजिला आवासन, स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज सिस्टम, कंपोस्ट प्लांट, पुस्तकालय, रैन बसेरा, ओल्डएज होम, वेंडर जोन, सामुदायिक शौचालय, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था आदि मदों में 33 करोड़ रुपये खर्च किये जाने का प्रावधान किया गया है. बैठक में प्रधान सहायक गौरव कुमार, सहायक लोक स्वच्छता प्रबंधन पदाधिकारी अभिषेक राज, जेई जयनंदन चौधरी, नप कर्मी विशाल आनंद, तनवीर आलम, रविशंकर राय, राजीव कुमार, मुन्नु कुमार पाठक, मुबारक, सुनील कुमार समेत अन्य कई कर्मी व वार्ड पार्षद मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें