14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह के अंदर अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों को कराएं बंद : डीएम

समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई.

जहानाबाद नगर.

समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में डीएम द्वारा विभिन्न संस्थानों के तहत उपलब्ध करायी जाने वाले सेवाओं की जानकारी के लिए निर्धारित मार्गदर्शिका उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि निरीक्षण के क्रम में उक्त मार्गदर्शिका के अनुरूप जांच किया जा सके. साथ ही साथ उन्होंने सभी स्वास्थ्य संस्थानों में निर्धारित जांच सुविधाएं को आमजनों तक हर हाल में मुहैया कराने की बात कही. डीएम द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ओकरी एवं मखदुमपुर का नव निर्मित भवन जो लगभग बन कर तैयार हो चुका है, को एक माह के अंदर बीएमएसआइसीएल से हस्तगत कर उपयोग में लाने के लिए निर्देशित किया गया. बैठक में डेंगू बीमारी से संबंधित आइइसी का सभी संस्थानों में अधिष्ठापित कराने का तथा जलजमाव वाले जगहों पर फाॅगिंग कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीएम ने एनसीडी स्क्रीनिंग शत प्रतिशत कराने के लिए सभी अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को इस संबंध में संबंधित संस्थान के एएनएम को लक्ष्य देकर कराने का निर्देश दिया गया. टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत डीबीटी पेमेन्ट स्टेटस का ब्योरा उपलब्ध कराने के लिए सीडीओ को निर्देशित किया गया. भव्या पोर्टल पर समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में विलंब से रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, उन्हें ससमय कराने का निर्देश दिया गया. भव्या ऑनलाइन कन्सलटेशन पर घोसी, रतनी-फरीदपुर, हुलासगंज एवं ओकरी का कन्सलटेशन काफी कम है, इसके लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, घोसी, रतनी-फरीदपुर, हुलासगंज एवं काको का वेतन शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त होने तक बंद करने का सख्त निर्देश डीएम ने दिया. साथ ही भंडारपाल ओकरी को हटाने के लिए निर्देशित किया गया. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को चेतावनी दी गयी कि अगर वे कार्रवाई नहीं करते हैं तो डीएम के स्तर से कार्रवाई की जायेगी. बैठक में स्वास्थ्य संस्थानों में आम जनों को कन्सलटेशन में जो भी जांच चिकित्सक द्वारा लिखा जाता है, सभी जांच सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में हो रहे हैं अथवा नहीं, का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए सभी को निर्देशित किया गया. बैठक में एएनसी रजिस्ट्रेशन से संबंधित बिन्दु पर समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले के एएनसी रजिस्ट्रेशन की उपलब्धि बहुत कम है, इस संबंध में एएनसी रजिस्ट्रेशन को ससमय कराने के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही अनमोल के डैशबोर्ड से मिलान कर डाटा उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. एसएनसीयू में होने वाले मृत्यु दर कम करने के लिए भी निर्देशित किया गया एवं संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए डीएम ने निर्देश दिया. जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के क्षेत्र के अंतर्गत संचालित अवैध क्लिनिक को एक माह के अंदर बंद कराने का सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अधीक्षक एवं सिविल सर्जन को सख्त निर्देश दिया गया, इसके बावजूद अगर उनके क्षेत्राधिकार में अवैध नर्सिंग होम संचालित पाया गया तो समझा जायेगा कि इस प्रकरण में संबंधित संस्थान क्षेत्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की संलिप्तता मानते हुए उन पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें