अरवल.
डीएम वर्षा सिंह द्वारा जानकारी दी गयी कि विगत कुछ दिनों से भंडारण से बालू प्रेषण के लिए जिले में भारी संख्या में वाहनों का आवागमन हो रहा है. इस कारण अनावश्यक रूप से सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. यह भी पाया जा रहा है कि इस क्रम में एंबुलेंस एवं स्कूल बसों के आवागमन में भी बाधा उत्पन्न हो रही है. साथ ही आम जनों को भी व्यापक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. यह स्थिति अवांछनीय है. इस समस्या के निराकरण के लिए विभिन्न पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई. खनिज विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि बालू भण्डारण लाइसेंसधारियों को भंडारण क्षमता के अनुरूप ही जिले में वाहन प्रवेश की अनुमति दी जाये. किसी भी परिस्थिति में भंडारण क्षमता से अधिक वाहनों का प्रवेश अथवा ट्रकों की बेतरतीब पार्किंग को रोका जाय. इसके लिए लाइसेंसधारी अपने स्तर से पर्याप्त संख्या में पेट्रोलिंग वाहन एवं संबद्ध कर्मी उपलब्ध कराते हुए सुचारू यातायात व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे. इसके बावजूद यदि बालू लाइसेंसधारियों द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो स्पष्टीकरण एवं अन्य कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया जाये. जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत यदि कोई भी चारपहिया अथवा भारी वाहन बेतरतीब ढंग से सड़क के किनारे अथवा नो पार्किंग जोन में पार्क किये जाते है तो वाहनों के मालिक से नियमानुसार जुर्माना वसूलते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. सभी थानाध्यक्ष इस पर कड़ी निगरानी रखेंगे एवं यह सुनिश्चित करेंगे कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी वाहन अनावश्यक जाम में ना फंसे. साथ ही आम जनों को यातायात में कोई परेशानी ना हो इस हेतु सड़क किनारे अनावश्यक रूप से पार्क किये गये वाहन मालिकों को कड़ी चेतावनी के साथ हटाने हेतु निदेशित करेंगे. अनुमण्डल पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात इसपर कड़ी निगरानी रखेंगे. एवं नगर परिषद क्षेत्र में सड़क किनारे अनावश्यक रूप से पार्क किये गये वाहनों पर जुर्माना वसूली किये जाने निमित सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे एवं बालू परिवहन में प्रयोग किये जा रहे वाहनों पर भी कड़ी निगरानी रखेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है