18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 दुकानों पर छापेमारी कर 25 केजी पॉलीथिन किया जब्त

नगर परिषद के द्वारा गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें 23 दुकानों पर छापेमारी कर 25 केजी पॉलिथीन जब्त किया गया है.

जहानाबाद.

नगर परिषद के द्वारा गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें 23 दुकानों पर छापेमारी कर 25 केजी पॉलिथीन जब्त किया गया है. इस दौरान दुकानदारों से 3700 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. यह अभियान नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी सफी मजहर के नेतृत्व में चलाया गया. नगर परिषद के द्वारा गुरुवार को यह अभियान अस्पताल मोड़ से शुरू किया गया जिसके बाद अस्पताल मोड़ से होते हुए सब्जी मंडी सटी मोड़ सहित बाजार मैं विभिन्न दुकानों में जाकर छापेमारी की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में दुकानों में छापामारी के दौरान तेज दुकानों से 25 केजी पॉलिथीन जब्त करने में सफलता मिली. इन दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया. ज्ञात हो कि सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलिथीन कैरी बैग पर प्रतिबंध लगा है, बावजूद इसके शहर में बड़े-बड़े दुकानदारों से लेकर फुटपाथ की दुकानदारों तक के द्वारा इसका इस्तेमाल किया जाता है. अधिकांश दुकानदार ग्राहकों को पॉलीथिन कैरी बैग में ही सामान उपलब्ध कराते हैं. पॉलिथीन का कचरा डिस्पोज नहीं किया जा सकता है, यह 500 वर्षों तक नष्ट नहीं किया जा सकता जिसके कारण पर्यावरण पर तो प्रतिकूल प्रभाव पड़ता ही है और कई प्रकार का प्रदूषण फैलता है, जिससे आम लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है, जिसके कारण सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा रखा है, बावजूद इसके लोग धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल करते हैं. नगर परिषद और कभी जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा इसके खिलाफ अभियान चलाया जाता है. अभियान के दौरान पहले भी कई बार बड़ी मात्रा में पॉलिथीन जब्त किए गए हैं किंतु छापेमारी अभियान के कुछ दिनों के बाद दुकानदार फिर से इसका इस्तेमाल शुरू कर देते हैं जिसके कारण उस पर लगा प्रतिबंध सफल नहीं हो पा रहा है.

छापेमारी में 15 लीटर शराब बरामद, तस्कर फरार : जहानाबाद.

कडौना थाने की पुलिस ने शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने मोकर स्थित शराब के अड्डे से तस्कर द्वारा बिक्री के लिए छिपा कर रखे गए 15 लीटर शराब बरामद किया है. हालांकि पुलिस की भनक पाकर शराब तस्कर मौके से फरार हो गए. कड़ौना थाने की पुलिस ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मोकर में शराब का धंधा किया जाता है. सूचना के आलोक में छापेमारी करने गई पुलिस को देखकर सभी शराब तस्कर घर से फरार हो गया. शक होने पर एक घर की तलाशी ली गई तो पास से प्लास्टिक के गैलन में बिक्री के लिए छुपा कर रखा गया 15 लीटर शराब पुलिस ने बरामद किया है. बरामद शराब के आधार पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शराब तस्कर की पहचान करने में पुलिस जुटी है. इधर पुलिस ने कनौदी के समीप से शराब के नशे में हल्ला- हंगामा कर रहे छह लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. बताया जाता है कि गिरफ्तार सभी आरोपित आपस में शराब पीकर नशे में झगड़ा- झंझट कर रहे थे जिसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को पड़कर थाने ले गई, जहां शराब पीने की पुष्टि होने पर उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई करने में पुलिस जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें