11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नया टोला ओवरब्रिज के पास बस और कार के बीच टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल

घटना में घायल लोगों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया इलाज, गंभीर रूप से जख्मी एक व्यक्ति को आरा किया गया रेफर

जगदीशपुर

. नया टोला ओवरब्रिज के पास बस और कार की टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घटना में बस मुख्य सड़क पर ही पलट गयी, जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गयी. जबकि कार के आगे का भाग काफी क्षतिग्रस्त हो गया. इसको लेकर कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल रहा. घटना में घायल लोगों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया, जिसमें गंभीर रूप से जख्मी एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक घायलों में जगदीशपुर के बहुआरा गांव के राजेंद्र सिंह और अजीत सिंह तथा दुलौर गांव के राहुल कुमार का इलाज जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. राहुल कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही जगदीशपुर थाना अध्यक्ष विगाऊ राम और धनगाई थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों के इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया. कार में सवार चालक और अन्य एक व्यक्ति की हल्की चोट लगी. बताया जाता है कि बस आरा की ओर से आकर नया टोला ओवरब्रिज से उतरकर टर्न ले रहा था तभी आरा की ओर से ही आ रही क्रेटा कार ने पीछे से बस में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस अनियंत्रित होकर बीच रोड पर ही पलट गयी. इससे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. बताया जाता है कार का एयर बैग खुलने से कार में सवार लोगों की हल्की चोट लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें