जंदाहा प्रखंड की वहसी ओपी क्षेत्र अंतर्गत बहसी सैदपुर पंचायत के शेरपुर गांव स्थित चंवर के पोखर में डूबकर मां-बेटी की डूबने से मौत हो गयी. वहीं इस घटना को लेकर मां-बेटी द्वारा खुदकुशी करने की भी चर्चा हो रही है. वहीं कुछ लोग यह भी चर्चा कर रहे हैं कि संभवत: मवेशी का चार लाने के दौरान पैर फिसलने की वजह से मां-बेटी पोखर के पानी में डूब गयी होगी. यह घटना बीते बुधवार की दोपहर की बतायी गयी है. पुलिस ने गुरुवार को मां-बेटी का शव चंवर से बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है. मृतका शेरपुर गांव निवासी राजदेव राय की 38 वर्षीया पत्नी सोहगिया देवी एवं उसकी पुत्री आठ वर्षीया पुनिया कुमारी बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार राजदेव राय की पहली पत्नी की सांप काटने से मौत हो गयी थी. पहली पत्नी की मौत के बाद करीब दस वर्ष पहले उसने सोहगिया देवी से दूसरी शादी की थी. राजदेव राज को पहली पत्नी से दो पुत्र 24 वर्षीय बिट्टू कुमार एवं 14 वर्षीय विशाल कुमार है. बताया जाता है कि राजदेव राय कोलकाता में चालक का काम करता हैं जबकि उनसके दोनों पुत्र गांव में ही रहकर ट्रैक्टर चालक का काम करते हैं. वहीं मृतका की सास चमेलिया देवी, दोनों सौतेले पुत्र एवं परिवार के अन्य सभी लोग कई दिन पूर्व किसी संबंधी के यहां एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गये थे. मां-बेटी घर पर अकेली थी. बुधवार की दोपहर मां-बेटी मवेशी का चारा लाने गयी थी. दोनों देर रात तक वापस नहीं लौटी. गुरुवार को गांव कुछ लाेग पोखर की ओर गये तो उनकी नजर पानी में उपला रहे मां-बेटी के शव पर पड़ी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में परिजनों ने अभी पुलिस को आवेदन नहीं दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है