21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने घेरा कसमार थाना

वार्ता में अधिकारियों ने एक सप्ताह का लिया समय, परिजनों ने कहा : न्याय नहीं मिला तो करेंगे उग्र आंदोलन

कसमार. कसमार थाना क्षेत्र के मंजूरा निवासी के पुत्र मिथिलेश कुमार महतो की मौत के मामले में आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को परिजनों व ग्रामीणों ने कसमार थाना का घेराव किया. मंगलवार की रात करीब 12 बजे मिथिलेश का शव कसमार-पेटरवार मुख्य पथ में फार्मटांड़ के निकट संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ था. इस मामले के मृतक के पिता ने इसी प्रखंड के गर्री निवासी एक युवक को आरोपी बनाया है. परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रति कसमार पुलिस पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ थाना का घेराव कर दिया. ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. इसके बाद जरीडीह इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पांडेय, गोमिया इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, जरीडीह थाना प्रभारी अमित कुमार राय, पेटरवार थाना पुलिस बल कसमार थाना पहुंची.

वरीय अधिकारियों ने मृतक के परिजनों के साथ वार्ता की. वार्ता में कसमार सीओ सुरेश कुमार सिन्हा एवं स्थानीय जिप सदस्य अमरदीप महाराज भी मौजूद थे. लगभग छह घंटे तक चली वार्ता के बाद परिजन मामले का उद्भेदन करने के लिए पुलिस को एक सप्ताह का समय देने के लिए सहमत हुए. पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को भरोसा दिया कि उनके साथ न्याय होगा और जो भी इस मामले में दोषी हैं, उन पर विधिसम्मत कारवाई की जायेगी. अधिकारियों ने कहा कि कई पहलुओं को ध्यान में रखकर अनुसंधान किया जा रहा है. पर किसी नतीजे ओर पहुंचने में कुछ समय लगता है, ताकि मामले का सटीक खुलासा किया जा सके. वार्ता में मृतक के पिता धीरेंद्र नाथ महतो, प्रकाश कुमार, वासुदेव प्रजापति, संजय प्रजप्ती, सुरेश कुमार प्रजापति, परमानंद प्रजापति आदि शामिल थे. परिजनों ने कहा कि एक सप्ताह में अगर न्याय नहीं मिला तो अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे.

मामला दर्ज कर अनुसंधान कर दिया गया है शुरू : थाना प्रभारी

इधर, कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने बताया कि इस मामले को लेकर एफआइआर दर्ज कर अनुसंधान का कार्य शुरू कर दिया गया है. जल्द से जल्द पुलिस मामले की तफ्तीश कर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की पहल करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें