10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली व्यवस्था के सवाल पर विधायक ने अधिकारियों से किये सवाल, सुधार को लेकर दिये निर्देश

पदाधिकारियों के दिये गये जवाब से विधायक नाखुश दिखीं

महागामा ऊर्जानगर स्थित राजमहल हाउस में गुरुवार को विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान महागामा विधायक श्रीमती सिंह द्वारा बिजली समस्या को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में विधायक दीपिका पांडेय सिंह द्वारा बिजली की समस्या को लेकर पदाधिकारियों के साथ कई सवाल किये गये. पदाधिकारियों के दिये गये जवाब से विधायक नाखुश दिखीं. साथ ही दीपिका पांडेय सिंह द्वारा पदाधिकारियों से पूछा गया कि अब तक जर्जर बिजली के तार को क्यों नहीं बदला गया. इसको लेकर पदाधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं था. विधायक श्रीमती सिंह ने जर्जर पोल को बदले जाने को कहा. विभाग के अधिकारी को घेरते हुए विधायक ने पूछा कि बीते वित्तीय दो वर्ष में महागामा सब स्टेशन में बिजली को लेकर कितना समान आया. उसका टोटल विवरण देने को कहा. विधायक ने खराब पड़े बिजली व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों को फटकार भी लगायी. पदाधिकारियों से पूछा कि अब तक धनकुंडा ग्रिड से ठाकुरगंगटी को क्यों नहीं जोड़ा गया है. इस पर पदाधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं था. जबकि इस काम को लेकर डेढ़ साल बीत चुके है. कहा कि आज तक इस काम को बिजली विभाग द्वारा नहीं किया जा सका है. वहीं श्रीमती सिंह ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द छूटे हुए कार्य व बिजली में सुधार करें, ताकि महागामा अनुमंडल क्षेत्र में बिजली सुचारू रूप से चल सके. वहीं बिजली विभाग के मुख्य अभियंता केके सिंह ने बताया विधायक द्वारा निर्देश दिया गया है. इस मौके पर जेइ दीपक कुमार, बुलबुल, डब्लू सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें