राजनगर. राजनगर थाना क्षेत्र की बान्दू पंचायत स्थित जामडीह गांव से गुरुवार को वन विभाग की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर एक भालू को मारकर उसका मांस पकाकर खाने का आरोप है. वन विभाग की टीम ने भालू का मांस बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में लोदो बेसरा व इंदे उग्रसांडी शामिल है. जानकारी के अनुसार, एक जंगली भालू जंगल से भटक कर जामडीह गांव के डुंगरी में आ गया था. कुछ लोगों की नजर उस भालू पर पड़ी. ग्रामीणों ने भालू का शिकार किया. इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची. चारों तरफ से घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वन विभाग की टीम ने बरामद मांस को जांच के लिए भेज दिया है. वहीं इस मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वन विभाग को संदेह है कि स मामले में कई और आरोपी हो सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है