30 जून से 24 कोच के साथ चलेगी इंटरसिटी
प्रतिनिधि, लखीसराय
दानापुर से भागलपुर के बीच चलने वाली 13401/13402 इंटरसिटी एक्सप्रेस अब 20 की जगह 24 कोच के साथ परिचालित होगी. हालांकि वर्तमान में अस्थायी व्यवस्था के तहत दो अतिरिक्त कोच यानि 22 कोच के साथ ट्रेन का परिचालन हो रहा है. इस संबंध में पूर्व रेलवे के मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक के द्वारा संबंधित डीआरएम व अन्य अधिकारियों को बुधवार को पत्र भी प्रेषित कर दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि इंटरसिटी में अब एक अतिरिक्त वातानुकूलित शयनयान, एक चेयरकार व दो द्वितीय श्रेणी के कोच के साथ इसे 24 कोच कर आगामी 30 जून से परिचालित कराया जाये. इस संबंध में जानकारी देते हुए रेलवे से जुड़े रहने वाले पीरी बाजार क्षेत्र के पूर्व जिप सदस्य आशुतोष कुमार ने बताया कि कोच की संख्या बढ़ने से यात्रियों को सुविधा होगी, भीड़ भी नियंत्रित हो सकेगा. उन्होंने इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी चौबे व रेल अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है