14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिर्जापुर गांव में पुलिस गश्ती बल पर हमला, एक गिरफ्तार

बाराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में गुरुवार की देर रात गश्ती के दौरान पुलिस बलों पर हमला कर दिया गया. हालांकि बाद में पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए होरिल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है.

बाराहाट. थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में गुरुवार की देर रात गश्ती के दौरान पुलिस बलों पर हमला कर दिया गया. हालांकि बाद में पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए होरिल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस अपनी नियमित गश्ती के क्रम में गांव की ओर जा रही थी. इसी दौरान पुलिस की गिरफ्त में आये हाेरिल चौधरी जो पूर्व में कई कांडों में नामजद आरोपी रहा है उसने पुलिस की संभावित कार्रवाई के मद्देनजर पुलिस बल पर ही हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने से इनकार किया है. बताया कि पुलिस इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है.

भोज खाने गया युवक लापता, परिजन परेशान

रजौन. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इस्लामनगर से पिछले एक सप्ताह से युवक मो. बाबुल गायब है, जिसे लेकर परिजन परेशान हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस्लामनगर गांव निवासी मो. अनीश के पुत्र मो. बाबुल बीते एक सप्ताह पूर्व भोज खाने जाने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाबजूद घर नहीं लौटा है. ना ही पुत्र का कोई फोन आया है. उसके घर नहीं पहुंचने पर उसके सभी साथियों से काफी पूछताछ किया, लेकिन किसी को भी कुछ पता नहीं है. जिसको लेकर बाबुल के पिता ने गुरुवार को रजौन थाना में लिखित आवेदन दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. युवक की खोजबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें