13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए रक्तदान : डीएम

एक वर्ष में तीन से चार बार रक्तदान करने वाले 22 रक्त वीरों व रक्तदाता संस्था को मॉडल हॉस्पिटल के सभागार में गुरुवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सम्मानित किया.

मधुबनी. एक वर्ष में तीन से चार बार रक्तदान करने वाले 22 रक्त वीरों व रक्तदाता संस्था को मॉडल हॉस्पिटल के सभागार में गुरुवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्हें प्रमाणपत्र व मोमेंटो दिया गया. कार्यक्रम के दौरान वित्तीय वर्ष 2023- 2024 में अधिक से अधिक रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाले संस्थाओं एवं तीन से चार बार रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को सम्मानित किया गया. मौके पर डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है. जिस तत्परता और उत्साह के साथ यहां यह कार्य हो रहा है, वह सराहनीय है. उन्होंने कहा कि रक्त के इस्तेमाल में पारदर्शिता लाने का प्रयास करें. ताकि कोई व्यक्ति गलत धारणा नहीं रखे. उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को तीन महीने पर रक्तदान करना चाहिए. समाज सबके सहयोग से चलता है. बहुत से लोगों को रक्तदान के बारे में पता भी नहीं है. ऐसे में इन संस्थाओं द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जो काफी सराहनीय है. ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. कुणाल कौशल ने कहा कि अंगदान की तरह रक्तदान को माना गया है. स्वस्थ व्यक्ति का ही रक्त लिया जाता है और उसकी अच्छी से जांच करने के बाद ही उसे किसी मरीज को दिया जाता है. उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में ब्लड की कमी नहीं है. ब्लड बैंक में प्रत्येक ग्रुप का ब्लड उपलब्ध है. वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक जिले के विभिन्न रक्तदाता समूहों द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित कर 893 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया है. सम्मान समारोह में विभिन्न रक्तदाता समूहों के रक्त वीरों को सम्मानित किया गया. जिसमें अशोक सम्राट सेवा समिति, अयाची नगर युवा संगठन फाउंडेशन, रोटी बैंक जयनगर, ब्लड प्लस, मधुबनी, झंझारपुर रक्त सेवा समूह एवं सखी बहिनपा मैथिलानी समूह शामिल हैं. सम्मान समारोह में एक वर्ष में तीन से चार बार रक्तदान करने वाले ललित कुमार सिंह, विनोद कुमार, रोहित कुमार चौधरी, सुशील कुमार, राम कृष्ण, जितेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, शंभू शाह, सुमन कुमार, अशोक कुमार सिंह, आशा देवी, पंकज कुमार, विक्की मंडल, अनुज कुमार, रोशन किशन, मनीष कुमार, पीयूष, रवि कुमार, राजीव कुमार झा, मीनाक्षी कुमारी, पप्पू कुमार यादव को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. नरेश कुमार भीमसारिया, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. कुणाल कौशल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज मिश्रा, मनीष कुमार सहित ब्लड बैंक के कर्मी व अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें