14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौपाल लगाकर किसानों को दी गयी बेहतर खेती की जानकारी

प्रखंड के औरा में किसान चौपाल आयोजित कर किसानों को धान की उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी गयी. खरीफ मक्का खेती को बेहतर तरीके से करने के वैज्ञानिक पद्धति से किसानों को रूबरू कराया गया.

हसनपुर : प्रखंड के औरा में किसान चौपाल आयोजित कर किसानों को धान की उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी गयी. खरीफ मक्का खेती को बेहतर तरीके से करने के वैज्ञानिक पद्धति से किसानों को रूबरू कराया गया. मौके पर एटीएम अवधशरण यादव, माणिका कुमारी, सुभाषचन्द्र झा उर्फ विदुर झा, राजीव कुमार, रामपदार्थ मंडल, मुंशी मंडल, राजा मंडल, राजीव मंडल, दरोगी मंडल, सकलदेव मंडल आदि थे. वारिसनगर : प्रखण्ड मुख्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन के सभागार में खरीफ वर्ष 2024 -25 में जारी योजनाओं के उठाव पर कृषि समन्वयकों, किसान सलाहकारों एवं उर्वरक विक्रेताओं के साथ समीक्षा बैठक की गई. अध्यक्षता अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सदर आलोक कुमार ने की. श्री आलोक ने कहा कि बीज दो दिनों के भीतर उठाव कराना सुनिश्चित करें. मौके पर बीएओ मोहितचन्द्र पासवान, कृषि समन्वयक मुकेश कुमार देव, मनोज कुमार दत्ता, रघुनाथ चौधरी आदि थे. मोहिउद्दीननगर : बदलते समय में किसानी का ट्रेंड भी बदला है. परंपरागत खेती की जगह अब किसान मिश्रित खेती कर आर्थिक रूप से सबल हो रहे हैं. यह बातें हरैल पंचायत में गुरुवार को आयोजित खरीफ किसान चौपाल की अध्यक्षता करते हुए मुखिया हैप्पी नीतू सिंह ने कही. संचालन एटीएम धनञ्जय सिंह ने किया. कृषि विशेषज्ञों ने कहा कि बागवानी में मौसमी सब्जियों की खेती से दोहरी आमदनी मिल रही है. पंसस मुकेश सिंह चौधरी, कविता देवी, वीणा देवी, धर्मेंद्र साह थे. ताजपुर : रामापुर महेशपुर में खरीफ किसान चौपाल का आयोजन मुखिया राजीव कुमार की अध्यक्षता में किया गया. सहायक तकनीकी प्रबंधक मारुत नंदन शुक्ला ने खरीफ किसान चौपाल के उद्देश्य को बताया. किसान कल्याण के लिए चलायी जा रही सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. कृषि समन्वयक चंदन कुमार, सलाहकार रंजीत कुमार सिंह, विकास कुमार, निशा किरण, सहायक तकनीकी प्रबंधक खुशबू कुमारी, आकाश कुमार झा, राजेंद्र राय, मनोज सिंह, आनंद ठाकुर थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें