-पकड़ाये धंधेबाज से पूछताछ के बाद भेजा गया जेल मुजफ्फरपुर. मैठी टोल प्लाजा से पेपर स्क्रैप लदे कंटेनर से पकड़े गये तीन क्विंटल गांजा की खेप यूपी के मुरादाबाद ले जाया जा रहा था. डीआरआइ मुजफ्फरपुर की टीम ने सूचना के आधार पर यह कार्रवाई बुधवार की रात की थी. मौके से एक तस्कर लोकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. वह यूपी के ही रामपुर का ही रहने वाला है. माड़ीपुर स्थित डीआरआइ कार्यालय में पकड़े गए तस्कर से गांजा की खेप के बारे में लंबी पूछताछ की गयी है. इसके बाद उसको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद जारी है. डीआरआइ मुजफ्फरपुर के सूत्रों की मानें तो सूचना मिली थी कि गुवाहाटी से कंटेनर में गांजा छिपाकर यूपी के मुरादाबाद ले जाया जा रहा है. सूचना के आलोक में डीआरआइ के अधिकारियों ने मैठी टोल प्लाजा के समीप घेराबंदी करके एक कंटेनर को रोका. उसमें पेपर के स्क्रैप के अंदर गांजा के पैकेट छिपाकर रखा गया था. मौके से एक धंधेबाज को पकड़ा गया. उससे पूछताछ की गयी. बरामद गंजा की तौल की गयी तो वह तीन क्विंटल निकला. उसकी खुले बाजार में कीमत करीब 65 लाख रुपये के आसपास आंकी गयी है. डीआरआइ की टीम असम से लेकर यूपी तक फैले इस सिंडिकेट को ट्रेस करने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है