जबतक सरकार पुरानी पेंशन बहाली की मांग को स्वीकार नहीं कर लेती, हमारा आंदोलन चलता रहेगा. पेंशन मामले पर यदि केंद्र सरकार ने जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं लिया, तो इस बार आरपार की लड़ाई होगी. यह कहना है एआइआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा का. श्री मिश्रा गुरुवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की 33वीं केंद्रीय परिषद समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. रेलवे ऑडिटोरियम धनबाद में हुई बैठक में मुख्य अतिथि एआइआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा थे. उनके साथ इसीआरकेयू के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव व अध्यक्ष डीके पांडेय भी पहुंचे. आडिटोरियम में यूनियन के झंडे को अध्यक्ष ने फहराया. इसके बाद सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. बैठक की अध्यक्षता डीके पांडेय तथा मंच संचालन मो ज़्याऊद्दीन ने किया. इसमें उनका सहयोग सहायक महामंत्री ओमप्रकाश ने किया. महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने रेलकर्मियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली, आठवें वेतन आयोग के गठन, रेलवे आवासों की मरम्मत सहित कई मांगों पर विस्तृत जानकारी रखी. कहा कि मांगों को पूरा किये बिना किसी भी कीमत पर हम पीछे नहीं हटेंगे. हमारा आंदोलन चलता रहेगा. उन्होंने यूनियनों की मान्यता प्राप्त करने के लिए होने वाले आगामी चुनाव की तैयारी में लग जाने का आह्वान किया. मौके पर ओपी शर्मा, ओमप्रकाश, सोमेन दत्ता, नेताजी सुभाष तथा शाखा प्रतिनिधियों में सुनील कुमार सिंह, आरएन चौधरी, आइएम सिंह, बीके साव, बसंत दुबे, एनके खवास, आरके सिंह, पीके सिन्हा, एके तिवारी, बीबी सिंह, चंदन शुक्ल, जेके साव, महेन्द्र प्रसाद महतो, एके विश्वकर्मा, विश्वजीत, राजीव, शिवजी, प्रभाकर, शंभु, परशुराम, एमके मुकेश सहित सैंकड़ों रेलकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है