बैरकपुर. बैरकपुर सहित विभिन्न इलाकों में फुटपाथों से फेरीवालों को हटाने को लेकर पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने तृणमूल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नबान्न में बैठक कर आई वॉश किया जा रहा है. मुख्यमंत्री रोहिंग्याओं को फुटपाथ पर बैठाने की साजिश कर रही हैं. उन्होंने सरकार से सवाल है कि क्या सिर्फ हाथीबागान में ही फुटपाथ पर फेरीवाले बैठे हैं.
मटियाबुर्ज, पार्क सर्कस, टीटागढ़ या बैरकपुर में नहीं बैठे हैं. फुटपाथ से रेहड़ी-पटरी वालों को हटाने का नाटक चल रहा है. साथ ही अर्जुन सिंह ने बिरयानी व्यापारी को धमकी देने एवं उसकी गाड़ी का पीछा करने के मामले में कहा कि इलाके से गुंडाराज खत्म करने का वादा करने वाले ही गुंडाराज कायम किये हुए हैं. पुलिस अपराधियों को क्यों नहीं गिरफ्तार कर पा रही है. पुलिस क्या रही है. पुलिस रंग देखकर काम करती है. आज राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है