सांकराइल-सांतरागाछी के आंदुल लिंक लाइन के निर्माण कार्य के लिए लिया गया फैसला
संवाददाता, हावड़ा
दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में सांकराइल-सांतरागाछी सेक्शन से आंदुल स्टेशन के लिए लिंक लाइन का काम जारी है. इस लाइन के बनने से पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ कनेक्टिविटी आसान हो जायेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, 29 जून से उक्त लाइन में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य शुरु होगा. छह जुलाई तक चलने वाले इस कार्य के कारण खड़गपुर मंडल में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इस दौरान जोन की 16 एक्सप्रेस व 203 लोकल ट्रेनें को अलग-अलग दिनों में रद्द किया गया है. साथ ही पांच लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग और नौ का प्रस्थान और आगमन का समय बदला गया है.
जिन मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है,उनमें 12857/12858 हावड़ा-दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्ता एक्सप्रेस (30 से दो जून और छह जुलाई), 12021/12022 हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस (30 जून से दो जुलाई और छह जुलाई), 12883/12884 सांतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस (30 जून से दो जुलाई और छह जुलाई), 12871/22862 हावड़ा-टिटलागढ़/कांताबंजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस (छह जुलाई), 18006 जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस ( पांच जुलाई), 18005 हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस (छह जुलाई), 18011/18013 हावड़ा-चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस (पांच व छह जुलाई), 18012/18014 चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस ( पांच व छह जुलाई), 22804 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस ( पांच जुलाई) और 22803 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस (छह जुलाई) शामिल हैं.
रद्द की गयीं ईएमयू लोकल ट्रेनें
29 जून : 38801/38806, 30 जून : 38705/38714, 38805/ 38812, 38803/38810, एक जुलाई : 38801/38806, 38703/ 38708, 38705/38714, 08069/ 08070, 38805/38812, 38403/ 38418, 38301/38410, 38455, दो जुलाई : 38703, 38803, 38705, 38402, 38304, 38306, 38412, 38408, 38410, 38406, 38704, 38706, 38302/38321, तीन जुलाई : 38302/38321, 38402/ 38455, 38404/38453, 38702/38705, 38801/38806, 38703/ 38708, 38803/38810, 38705/ 38714, 38321, 38455, चार जुलाई : 38302, 38402, 38801/38806, 38803/38810, 38051/38054, 38705/38714, 38805/38812, 08069/08070, 38830,38455
पांच जुलाई : 38302/38341, 38404, 38306/38403, 38408/ 38405, 38414/38411, 38403/ 38418, 38405/38422, 38103/ 38104, 38412/ 38409/38426, 38308/ 38809/ 38816, 38703, 38303, 38409, 38105, 38417, 38421, 38713, 38715, 38717, 38435, 38443, 38445, 38449, 38313, 38451, 38319, 38909, 38911, 38917, 38031, 38414, 38708, 38712, 38104, 38418, 38106, 38312, 38426, 38434, 38436, 38722, 38724, 38450, 38456, 38914, 38916, 38922, 38032, 38036, 38321
छह जुलाई : 38801, 38306, 38703, 38408, 38403, 38308, 38103, 38412, 38303, 38414, 38409, 38708, 38105, 38104, 38417, 38418, 38421, 38106, 38713, 38312, 38717, 38426, 38435, 38434, 38443, 38436, 38445, 38722, 38449, 38724, 38313, 38450, 38451, 38456, 38319, 38914, 38909, 38916, 38911, 38922, 38917, 38032, 38031, 38036, 38033, 38455, 08144, 38309, 38302, 38402, 38404, 38304, 38702, 38406, 38704, 38410, 38802, 38706, 38803, 38705, 38805, 38301, 38807, 38405, 38051. 38810, 38812, 38814, 38104, 38054
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है