विशेष संवाददाता (रांची).
मनी लाउंड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार संजीव लाल व जहांगीर आलम की संपत्ति जब्त की जायेगी. इससे संबंधित आदेश शीघ्र जारी होगा. इडी द्वारा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. संजीव लाल व जहांगीर की गिरफ्तारी के बाद इडी ने मनी लाउंड्रिंग के सहारे खरीदी गयी दोनों की संपत्ति को चिह्नित कर लिया है. संजीव लाल पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के निजी सहायक थे. इडी ने संजीव लाल और उसके सहयोगी जहांगीर आलम के घर पर छापा मारा था. छापेमारी के दौरान जहांगीर के घर से 32.20 करोड़ रुपये नकद जब्त किये गये थे. संजीव लाल के घर से 10 लाख और सचिवालय स्थित उनके कमरे से दो लाख रुपये मिले थे. जहांगीर के घर से मिले रुपयों की थैली में लगी पर्चियों में कमीशनखोरी से संबंधित कई महत्वपूर्ण सूचनाएं थीं. इसमें पैसा देनेवालों के अलावा लानेवाले और हर स्तर के अधिकारियों के लिए कमीशन का रेट लिखा था. इन सूचनाओं के आधार पर इडी ने आलमगीर को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया. दूसरे दिन की पूछताछ के बाद उन्हें 15 मई को गिरफ्तार कर लिया गया. इडी ने जांच के दौरान मंत्री पर योजना लागत का 1.5 प्रतिशत कमीशन लेने के आरोप लगाया है. साथ ही उनके कार्यकाल में 3000 करोड़ रुपये की कमीशनखोरी का आरोप लगाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है