पटना. अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में लखीसराय के नगर भवन में आयोजित बिहार राज्य सीनियर शतरंज चैंपियनशिप के आठवें चक्र की समाप्ति के बाद आठ अंको के साथ पटना के रेयान मोहम्मद अकेले शीर्ष पर चल रहे हैं. गुरुवार को बोर्ड नंबर एक पर काले मोहरों से खेलते हुए रेयान ने पटना के राहुल को पराजित कर किया. वहीं, दो और तीन नंबर बोर्ड पर मुजफ्फरपुर की मरियम फातिमा ने पटना के पीयूष को और पटना के तबशिर आलम ने पटना के ही आशुतोष को पराजित कर साढ़े छह अंकों के साथ संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर काबिज कर लिया है. छह अंको के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे पांच खिलाड़ियों ने भी टीम में स्थान पाने हेतु अपनी दावेदारी बनाये रखी है. प्रथम बोर्ड पर रेयान से हारने के बावजूद पटना के राहुल छह अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. सात नंबर बोर्ड पर पटना के विजय ने पटना के शशिनंद को और आठ नंबर बोर्ड पर हिमांशु हर्ष ने देवांश केशरी को पराजित कर छह अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर बना लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है